October 15, 2025 9:44 PM

अहमदाबाद टेस्ट : राहुल के शतक से भारत ने ली बढ़त

ahmedabad-test-india-vs-westindies-rahul-century

अहमदाबाद टेस्ट: राहुल के शतक से भारत मजबूत, वेस्टइंडीज़ पर 56 रनों की बढ़त

दूसरे दिन लंच तक स्कोर 218/3, वेस्टइंडीज़ पर 56 रनों की बढ़त

अहमदाबाद, 3 अक्टूबर। केएल राहुल के शानदार शतक ने भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दूसरे दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 218 रन बना लिए और इस तरह पहली पारी में वेस्टइंडीज़ पर 56 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

राहुल का यादगार शतक

सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने बेहतरीन धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए 192 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। खास बात यह रही कि भारत में यह उनका सिर्फ दूसरा और नौ साल बाद आया शतक है। राहुल ने शुरुआत में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए टीम को मजबूत नींव दी।

गिल का अर्धशतक और अहम साझेदारी

दिन की शुरुआत भारत ने 121/2 से की। कप्तान शुभमन गिल ने 100 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की अहम साझेदारी निभाई। हालांकि, रोस्टन चेज़ (2/37) की गेंद पर स्लिप में कैच देकर गिल (50) पवेलियन लौट गए।

ध्रुव जुरेल क्रीज पर

लंच तक राहुल नाबाद शतकवीर के रूप में क्रीज पर टिके रहे, जबकि उनके साथ युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (14*) डटे हुए हैं। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 29 रनों की अपराजित साझेदारी कर ली है।

वेस्टइंडीज़ की गेंदबाज़ी और पिच का हाल

वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने सुबह के सत्र में अनुशासित गेंदबाज़ी की। स्पिनरों को पिच से कुछ मदद भी मिली, लेकिन बल्लेबाज़ों के लिए यह अब भी सहज नजर आ रही है। भारतीय बल्लेबाज़ों ने धैर्य दिखाते हुए 97 रन जोड़े और 50वें ओवर में गिल ने खारी पियरे को चौका लगाकर टीम को पहली बार बढ़त दिलाई।

स्कोरकार्ड

  • वेस्टइंडीज़ पहली पारी : 162
  • भारत पहली पारी (लंच तक) : 218/3 (67 ओवर)
  • केएल राहुल : 100*
  • शुभमन गिल : 50
  • ध्रुव जुरेल : 14*
  • रोस्टन चेज़ : 2/37

भारत अब पूरी तरह से मजबूत स्थिति में है और आने वाले सत्रों में उसकी कोशिश होगी कि बढ़त को विशाल अंतर तक ले जाया जाए।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram