October 15, 2025 12:07 PM

अहमदाबाद टेस्ट : जडेजा-जुरेल की शतकीय साझेदारी से भारत की बढ़त 200 के पार

ahmedabad-test-india-vs-westindies-jadeja-jurel-century-stand

अहमदाबाद टेस्ट: जडेजा-जुरेल की शतकीय साझेदारी से भारत मजबूत, वेस्टइंडीज़ पर 200 से ज्यादा की बढ़त

राहुल का शतक, गिल का अर्धशतक; सिराज-बुमराह की गेंदबाज़ी से वेस्टइंडीज़ पहले ही दबाव में

अहमदाबाद, 3 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन का तीसरा सेशन जारी है और भारत ने अपनी पहली पारी में 373/4 रन बना लिए हैं। टीम ने वेस्टइंडीज़ पर 211 रनों की ठोस बढ़त हासिल कर ली है। क्रीज पर इस वक्त रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं, दोनों ने अर्धशतक पूरा कर शतकीय साझेदारी भी कर ली है।


राहुल का शानदार शतक और गिल की अर्धशतकीय पारी

इससे पहले, भारतीय पारी की नींव सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने रखी। उन्होंने 192 गेंदों पर 12 चौकों के साथ अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया, हालांकि शतक के तुरंत बाद जोमेल वारिकन की गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को कैच थमा बैठे।
कप्तान शुभमन गिल ने भी 100 गेंदों पर 50 रन बनाए और रोस्टन चेज की गेंद पर आउट हुए। गिल और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़कर पारी को संभालने में अहम योगदान दिया।


जडेजा-जुरेल की शतकीय साझेदारी

रवींद्र जडेजा और युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाज़ी की। दोनों ने धैर्य और आक्रामकता का संतुलन साधते हुए शतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

  • जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए एमएस धोनी का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-7 या उससे नीचे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
  • दूसरी ओर, ध्रुव जुरेल ने भी शानदार खेल दिखाते हुए अपने करियर का महत्वपूर्ण अर्धशतक पूरा किया।

गेंदबाज़ी में सिराज और बुमराह का जलवा

मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज़ की पारी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सकी। कैरेबियाई टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बुरी तरह झकझोर दिया।


भारत की बढ़त 200 के पार

111वें ओवर में जडेजा ने खारी पियरे की दूसरी गेंद पर एक रन लिया और भारत की बढ़त 200 से ऊपर पहुंचा दी। यह बढ़त टीम को मैच में निर्णायक स्थिति में ले जा रही है।


स्कोरबोर्ड (दूसरा दिन, तीसरा सेशन तक)

  • वेस्टइंडीज़ पहली पारी : 162 रन
  • भारत पहली पारी : 373/4 (211 रनों की बढ़त)
  • केएल राहुल : 100
  • शुभमन गिल : 50
  • रवींद्र जडेजा : 50*
  • ध्रुव जुरेल : 50*

भारत अब पूरी तरह से हावी है और आने वाले सेशनों में उसकी कोशिश होगी कि बढ़त को विशाल अंतर तक ले जाकर पारी घोषित की जाए। इसके बाद गेंदबाज़ों के लिए वेस्टइंडीज़ पर दोबारा दबाव बनाने का मौका मिलेगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram