October 15, 2025 2:14 PM

अहमदाबाद टेस्ट : जडेजा का शतक और जुरेल-राहुल की शानदार पारियों से भारत की बढ़त 286 रन

ahmedabad-test-india-lead-over-westindies

अहमदाबाद टेस्ट: जडेजा और जुरेल के शतक से भारत की विशाल बढ़त, वेस्टइंडीज दबाव में


अहमदाबाद, 3 अक्टूबर। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दूसरे दिन मुकाबले पर पूरी तरह पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं और अब तक मेहमान वेस्टइंडीज पर 286 रनों की ठोस बढ़त हासिल कर ली है।


जुरेल और राहुल की जिम्मेदार पारियां

भारतीय पारी की नींव विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने रखी। दोनों ने धैर्य और सधी हुई बल्लेबाज़ी से वेस्टइंडीज गेंदबाज़ों को थका दिया।

  • जुरेल ने 125 रनों की प्रभावशाली शतकीय पारी खेली, जो उनके करियर की अब तक की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाएगी।
  • राहुल ने भी 100 रन बनाकर टेस्ट करियर का एक और शतक अपने नाम किया।
  • कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़कर साझेदारी को मजबूती दी।

जडेजा का दमदार शतक

मध्यक्रम में टीम को सहारा देने आए रवींद्र जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने आक्रामक और संयमित दोनों अंदाज का मेल दिखाते हुए नाबाद 104 रन बनाए। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर टिके हुए हैं।


वेस्टइंडीज की पहली पारी ढही

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम भारत की गेंदबाज़ी के सामने बिखर गई और पूरी पारी सिर्फ 162 रन पर सिमट गई।

  • मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके, जबकि
  • जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर कैरेबियाई बल्लेबाज़ों की रीढ़ तोड़ दी।

मैच जल्द निपटने की संभावना

भारत की विशाल बढ़त ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वेस्टइंडीज दूसरी पारी में टिक नहीं पाता तो यह मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो सकता है। यहां तक कि अगर मेहमान टीम थोड़ा संघर्ष भी करती है, तब भी मुकाबले का चौथे दिन से आगे जाना मुश्किल लग रहा है।


स्कोरकार्ड (दूसरे दिन तक)

वेस्टइंडीज (पहली पारी): 162 रन
भारत (पहली पारी, चल रही): 448/5 (जडेजा 104, सुंदर 9, जुरेल 125, राहुल 100, गिल 50)

भारत की बढ़त: 286 रन



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram