अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171, जो लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के दो मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अब तक मलबे से 265 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें 241 शव विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स के हैं, जबकि 5 शव उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जिस पर यह विमान गिरा।
कैसे हुआ हादसा
एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के महज दो मिनट बाद ही यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान ने अचानक दिशा बदली और फिर सीधे हॉस्टल की इमारत पर आ गिरा, जिससे जोरदार धमाका हुआ और इमारत में आग लग गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-292-805x1024.png)
मृतकों में शामिल थे विभिन्न देशों के नागरिक
विमान में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 12 क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। यात्री वर्ग में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शिशु थे। दुर्भाग्यवश, इनमें से 229 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-293-876x1024.png)
हॉस्टल में भी मची तबाही
विमान जिस इमारत पर गिरा, वह बीजे मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल था, जहां उस समय 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। अब तक की जानकारी के अनुसार, हॉस्टल में चार MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि, प्रशासन अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि हॉस्टल में कुल कितनी मौतें हुई हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-294-1024x973.png)
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मृतकों में
इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। रूपाणी लंदन यात्रा पर जा रहे थे और इसी फ्लाइट में सवार थे। शुरू में उनकी स्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति रही, लेकिन बाद में विश्वसनीय सूत्रों ने उनकी मौत की पुष्टि की।
प्रधानमंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद वे अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और मेडिकल टीम से जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने हादसे को ‘राष्ट्रीय आपदा’ करार दिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
राहत और बचाव कार्य जारी
एनडीआरएफ, एयरफोर्स और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार मलबा हटाने और शवों को बाहर निकालने में जुटी हैं। कई शव अब भी बुरी तरह झुलसे हुए हैं, जिन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई है। एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/GtTItnMWkAAf1j4.jpg)