- आग और तबाही की तस्वीरें इतनी वीभत्स थीं कि कई शवों की पहचान भी मुश्किल हो गई
- 4 डॉक्टर और उनके परिवार के 2 सदस्य, साथ ही मेस के कई कर्मचारी और हॉस्टलर्स इस भीषण हादसे की चपेट में आए
अहमदाबाद। 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया है। यह पिछले तीन दशकों का सबसे भीषण एयर क्रैश बन गया है, जिसमें अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के बाद विमान के कई हिस्सों में लगी आग और तबाही की तस्वीरें इतनी वीभत्स थीं कि कई शवों की पहचान भी मुश्किल हो गई है।
बीजे मेडिकल कॉलेज में मातम, डॉक्टर और स्टूडेंट्स शामिल
हादसे में मारे गए लोगों में बीजे मेडिकल कॉलेज के MBBS स्टूडेंट्स, डॉक्टर और उनके परिजन भी शामिल हैं। विमान कॉलेज की मेस पर गिरा था, जहां दोपहर का भोजन चल रहा था। 4 डॉक्टर और उनके परिवार के 2 सदस्य, साथ ही मेस के कई कर्मचारी और हॉस्टलर्स इस भीषण हादसे की चपेट में आए।
अब भी कई लोग लापता
कॉलेज प्रशासन के अनुसार, 6 से 7 लोग अब भी लापता हैं। मेस कुक ठाकुर रवि की मां और 2 वर्षीय बेटी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। प्रशासन और बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
डीएनए से होगी शवों की पहचान
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डीएनए सैंपल कलेक्शन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। पायलट सभरवाल के पिता सहित कई मृतकों के परिजनों के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि विस्फोट और आग से झुलसे शवों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी भी डीएनए टेस्ट के लिए अस्पताल पहुंच सकते हैं।
ब्लैक बॉक्स मिला, फोरेंसिक जांच शुरू
हादसे के बाद से लापता ब्लैक बॉक्स को बीजे मेडिकल कॉलेज की छत से बरामद किया गया है। विमान दुर्घटना की असली वजह का खुलासा इसी ब्लैक बॉक्स की जांच से हो सकता है। AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) ने इसे फौरन फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
DGCA का सख्त रुख: ड्रीमलाइनर विमानों की जांच के आदेश
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एअर इंडिया के सभी 34 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की तकनीकी जांच के निर्देश दिए हैं। इनमें 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 शामिल हैं। DGCA की तकनीकी टीम हादसे के हर पहलू की जांच करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी का घटनास्थल दौरा, परिजनों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गुजरात के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार से भी मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। पीएम मोदी ने हादसे के दृश्य साझा करते हुए इसे “राष्ट्रीय त्रासदी” बताया।
Visited the crash site in Ahmedabad today. The scene of devastation is saddening. Met officials and teams working tirelessly in the aftermath. Our thoughts remain with those who lost their loved ones in this unimaginable tragedy. pic.twitter.com/R7PPGGo6Lj
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2025
हाई लेवल कमेटी करेगी हादसे की जांच
गृह मंत्रालय के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है जो इस विमान हादसे की विस्तृत जांच करेगी। समिति तकनीकी खामियों से लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल तक हर पहलू का आकलन करेगी।
#WATCH | #AhmedabadPlaneCrash | Visuals from the London-bound Air India flight's crash site show the broken tail end, the empennage, of the aircraft and the charred building of BJ Medical College's doctors' hostel. pic.twitter.com/X9AwAgtW7t
— ANI (@ANI) June 14, 2025