• सुमित सभरवाल के पिता पुष्कराज सभरवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) को पत्र लिखा

मुंबई। 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया फ्लाइट एआई171 की जांच को लेकर पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल के पिता पुष्कराज सभरवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) को पत्र लिखा है। 91 वर्षीय पुष्कराज ने आरोप लगाया कि दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट अपूर्ण और विसंगतिपूर्ण है और इसमें मीडिया अटकलों के कारण उनके दिवंगत बेटे की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

प्रारंभिक रिपोर्ट पर आपत्ति

पुष्कराज सभरवाल ने बताया कि 12 जुलाई को प्रस्तुत प्रारंभिक जांच रिपोर्ट ध्यान भटकाने वाली और अपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट में बिना स्पष्ट कारण बताए पायलट पर अत्यधिक मानसिक दबाव और आत्महत्या के संकेतों की अटकलें लगाई गईं, जबकि विमान निर्माता और एयरलाइन को क्लीन चिट दे दी गई। उनके मुताबिक, इस तरह की रिपोर्ट से दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चलता और मीडिया द्वारा चुने गए हिस्सों को लीक कर सुमित की प्रतिष्ठा प्रभावित हुई।

नई जांच की मांग

पुष्कराज ने अधिकारियों से मांग की है कि पूरी और निष्पक्ष जांच करवाई जाए, जिसमें दुर्घटना के वास्तविक कारणों और पायलट की भूमिका की पूरी तरह जांच हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल लीक हुए अंशों और आंशिक रिपोर्ट पर आधारित अटकलें नहीं होनी चाहिए।