भोपाल में अहिल्या वाहिनी महिला बाइक रैली, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी कहा– यह सिर्फ यात्रा नहीं, बदलती सोच का प्रतीक है
भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण का एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला जब अहिल्या वाहिनी नामक प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसे "नारी के प्रति समाज की बदलती सोच का प्रतीक" बताया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "भारत की सनातन संस्कृति में नारी शक्ति को सदैव उच्चतम स्थान दिया गया है। यह बाइक रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और जागरूक महिला शक्ति का परिचायक है।" उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले पुलिस बल, खेल विभाग और अन्य संस्थाओं को भी बधाई दी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Image-2025-05-30-at-11.41.13-1024x683.jpeg)
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी, राजधानी में उत्सव जैसा माहौल
रैली में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस बाइक रैली का रूट शहर के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरा – शौर्य स्मारक से शुरू होकर न्यू मार्केट, रोशनपुरा, जवाहर चौक, अटल पथ, प्लेटिनम प्लाजा चौराहा, व्यापमं चौराहा होते हुए वापसी फिर शौर्य स्मारक तक रही।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Image-2025-05-30-at-12.09.51-1024x633.jpeg)
प्रधानमंत्री 31 मई को भोपाल में, महिला संवाद करेंगे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में एक विशेष समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बहनों को सीधे संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, स्कूली छात्राएं, समाजसेवी महिलाएं और नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Image-2025-05-30-at-11.41.19-1024x683.jpeg)
'मां तुझे प्रणाम' योजना के तहत 90 युवतियों को भेजा गया भोपाल भ्रमण पर
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग की 90 प्रतिभागी युवतियों को भोपाल भ्रमण पर रवाना किया। इन युवतियों को शौर्य स्मारक, मानव संग्रहालय, भोजपुर मंदिर, साँची स्तूप और वन विहार जैसे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।
इस योजना की शुरुआत 2013 में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई थी। अब तक इसके तहत 1,667 युवा देश की सीमाओं और सांस्कृतिक स्थलों की प्रेरक यात्राएं कर चुके हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Image-2025-05-30-at-11.41.14-scaled.jpeg)