SEO Title:
आगर-मालवा रक्षाबंधन 2025: मुख्यमंत्री मोहन यादव की लाड़ली बहनों और विकास योजनाओं पर बड़ी घोषणाएं

आगर-मालवा जिले के बाबा बैजनाथ महादेव धाम में शनिवार को श्रावण पर्व और रक्षाबंधन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हिस्सा लिया। इस मौके पर लाड़ली बहनों ने उन्हें बड़ी राखी भेंट की, मुख्यमंत्री ने बहनों से राखी बंधवाई, मिठाई खिलाई, उपहार दिए और सावन के झूले में झुलाया।

publive-image

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना से आगर-मालवा जिले को बड़ा लाभ मिलेगा। जिले के हर गांव और खेत तक पीने व सिंचाई का पानी पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है, जिसमें आलू से जुड़े उत्पादों का बड़ा कारखाना भी शामिल है, जो स्थानीय लोगों को रोजगार और किसानों को फसल का चार गुना मूल्य देगा।

उन्होंने घोषणा की कि आगर-मालवा को जल्द ही रेल की सौगात मिलेगी। इंदौर में मेट्रो रेल शुरू हो चुकी है, भोपाल में भी जल्द शुरू होगी और रायसेन में वंदे भारत व मेट्रो कोच निर्माण का कारखाना तैयार किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे और कहा कि सरकार उनके समग्र कल्याण के लिए शिक्षा, पेंशन और आरक्षण जैसी योजनाओं पर काम कर रही है।

publive-image

महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें मान, सम्मान और अभिमान हैं। लाड़ली बहनों को वर्तमान में हर महीने 1250 रुपये दिए जा रहे हैं, जो दीपावली की भाईदूज से 1500 रुपये हो जाएंगे, और 2028 तक इसे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।

publive-image

मुख्यमंत्री ने बहनों से अपील की कि विरोधियों के बहकावे में न आएं, कोई जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देवी अहिल्या नारी शक्ति कल्याण मिशन के तहत तेजी से कार्य करने का संकल्प दोहराया।

publive-image

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि, स्व-सहायता समूहों की महिलाएं, ब्रह्मकुमारी संस्थान की बहनें, खिलाड़ी व स्कूल की छात्राएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।