- पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाने का काम किया
आदमपुर/नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। पीएम मोदी की यह यात्रा सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और ऑपरेशन के दौरान उनके योगदान के लिए धन्यवाद देने के उद्देश्य से रही।
"आपने देश का सिर ऊँचा किया": मोदी
जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा– "आपने जो शौर्य और अनुशासन ऑपरेशन सिंदूर में दिखाया है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। देश को आप पर गर्व है।" पीएम मोदी ने लड़ाकू विमानों के पायलट्स, तकनीकी स्टाफ और ऑपरेशन से जुड़े अन्य अधिकारियों से सीधे बातचीत की और उनके अनुभव सुने। उन्होंने कहा कि यह नया भारत आतंकवाद को घर में घुसकर जवाब देना जानता है और जो हमारी एकता को चुनौती देगा, उसे करारा उत्तर मिलेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/image-42.png)
ऑपरेशन के बाद पहली बार सेना के साथ मैदानी संवाद
यह पहली बार है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम ने जमीनी स्तर पर सेना के जवानों से सीधा संवाद किया है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम का यह दौरा सुरक्षा बलों के मनोबल को ऊंचा रखने और आने वाली रणनीतियों पर भी चर्चा का हिस्सा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/image-43.png)
जवानों से अनौपचारिक बातचीत, फोटो सेशन भी हुआ
एयरबेस पर पीएम मोदी को जवानों ने ऑपरेशन की रियल टाइम रिपोर्टिंग और ड्रोन फुटेज भी दिखाई। इस दौरान प्रधानमंत्री जवानों के बीच अनौपचारिक रूप से घुले-मिले और उनके साथ फोटो सेशन भी हुआ। उन्होंने जवानों से उनकी जरूरतों और चिंताओं को भी सुना।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/pm-modi-n.jpg)