Trending News

February 6, 2025 1:31 AM

महाकुम्भ मेले में पहुंचे अडाणी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

Gautam Adani Serves Prasad to Devotees at Mahakumbh Mela 2025

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुम्भ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच, दिग्‍गज उद्योगपति एवं अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी भी पहुंचे। अडाणी ने मंगलवार को महाकुम्भ मेले में चल रहे भंडारे में श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद परोसा। अडाणी इससे पहले महाकुम्भ नगर के सेक्टर नंबर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी शिविर में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने महाकुम्भ 2025 मेले का दौरा किया है। अडाणी ने इस्कॉन के भंडारे में सेवा प्रदान की।

अडाणी समूह ने प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन परोसने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत महाकुम्भ में रोजाना एक लाख लोगों को महाप्रसाद बांटा जाएगा। यह सहयोग महाप्रसाद सेवा पहल का हिस्सा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। गौतम अडाणी ने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा कि अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुम्भ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।

रामायण-द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का होगा प्रदर्शन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ में इस बार कई नई पहल की जा रही हैं। इसी क्रम में महाकुम्भ मेले के इतिहास में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। महाकुम्भ मेले में एक खास पहल के तहत इंडो-जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण-द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ का हिंदी संस्करण प्रदर्शित किया जाएगा। यह विशेष स्क्रीनिंग मुख्य अतिथि और प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में 22 जनवरी बुधवार को सुबह 10:00 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6, नेत्र कुंभ के पास आयोजित होगी।

फिल्म भगवान श्रीराम की अद्वितीय गाथा, उनकी निष्ठा और अधर्म पर धर्म की विजय को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है। यह महाकुम्भ मेले में बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित की जा रही है। आयोजकों के अनुसार, यह फिल्म परिवारों और हर आयु वर्ग के दर्शकों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक होगी। यह फिल्म 24 जनवरी को देशभर में रिलीज की जाएगी। महाकुंभ में इसका प्रदर्शन इसे और अधिक विशेष बनाता है। इस फिल्म का आनंद लेने के लिए श्रद्धालु सुबह 10:00 बजे दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6 में आ सकते हैं।

महाकुम्भ 2025 के अन्य मुख्य आकर्षण: इस बार महाकुम्भ मेले में भव्यता और दिव्यता को और अधिक बढ़ाने के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन महाकुम्भ को विशेष बना रहे हैं। धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के साथ महाकुम्भ 2025 एक ऐतिहासिक अनुभव प्रदान कर रहा है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket