October 15, 2025 9:52 PM

अभिनेता विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी, रैली हादसे में मृतकों की संख्या 41

actor-vijay-bomb-threat-karur-rally-stampede-41-dead
  • विजय के चेन्नई स्थित नीलांकरई वाले घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली

करूर/चेन्नई (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के मशहूर अभिनेता और हाल ही में राजनीति में उतरे विजय को लेकर हालात लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। रविवार देर रात विजय के चेन्नई स्थित नीलांकरई वाले घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस को कॉल कर बताया गया कि घर में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही चेन्नई पुलिस हरकत में आई और मौके पर बम स्क्वॉड को भेजा गया। घर की पूरी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन अब तक किसी विस्फोटक की बरामदगी नहीं हुई है। इसके बावजूद पुलिस ने विजय के घर की सुरक्षा और बढ़ा दी है।

करूर रैली हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या

विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की ओर से शनिवार को करूर में आयोजित चुनावी रैली में मची भगदड़ का दर्दनाक असर अब भी सामने आ रहा है। रविवार को इलाज के दौरान 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। मृतकों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं।

घायलों की हालत गंभीर

रैली हादसे में अब तक 95 लोग घायल बताए गए हैं। इनमें से 51 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और गंभीर स्थिति में हैं। स्थानीय प्रशासन और अस्पताल लगातार राहत एवं उपचार में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद से राज्य में शोक और आक्रोश का माहौल है।

अनुमति से तीन गुना भीड़ ने बिगाड़ा हालात

जानकारी के मुताबिक, विजय की करूर रैली के लिए प्रशासन से 10 हजार लोगों की अनुमति ली गई थी। लेकिन रैली स्थल पर 30 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। अचानक भीड़ बढ़ने से अफरातफरी मच गई और भगदड़ में दर्जनों लोग दबकर घायल हो गए।

हाईकोर्ट में याचिका

इस हादसे को लेकर विजय की पार्टी TVK ने रविवार को मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की। पार्टी का आरोप है कि यह घटना किसी साजिश के तहत हुई है। वहीं विपक्षी दल इस हादसे को प्रशासन और आयोजकों की लापरवाही बता रहे हैं।

बढ़ती चुनौतियों के बीच विजय

अभिनेता विजय राजनीति में आने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ करूर रैली हादसे ने उनकी पार्टी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं अब बम धमकी ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। विजय की लोकप्रियता और उनके राजनीतिक कदमों के चलते तमिलनाडु की राजनीति में हलचल मची हुई है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram