August 30, 2025 11:06 AM

3 इडियट्स के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की आयु में निधन, 44 साल के करियर में 125 से ज्यादा फिल्में कीं

achyut-potdar-passes-away-at-91

दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की आयु में निधन, 3 इडियट्स सहित 125 से ज्यादा फिल्मों में निभाई भूमिकाएं

मुंबई। बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के दिग्गज कलाकार अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। पोतदार लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्हें ठाणे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, निधन का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा।

44 साल लंबा एक्टिंग करियर

अच्युत पोतदार ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी। बीते 44 वर्षों में उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा के साथ-साथ टीवी और थिएटर में भी अपनी दमदार छाप छोड़ी। पोतदार ने 125 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों, 95 टीवी शोज, 26 नाटकों और 45 विज्ञापनों में काम किया।

यादगार भूमिकाएं

फिल्म 3 इडियट्स में उनका प्रोफेसर का किरदार आज भी दर्शकों को याद है। इसके अलावा उन्होंने रंगीला, इश्क, हम साथ-साथ हैं, लगे रहो मुन्ना भाई और दबंग 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। उनकी खासियत यह थी कि वह हर किरदार को सहज और वास्तविक अंदाज में निभाते थे, चाहे वह प्रोफेसर हो, बुजुर्ग पिता या फिर पड़ोसी।

उद्योग जगत में शोक की लहर

अच्युत पोतदार के निधन की खबर से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है। कई कलाकारों और फिल्म समीक्षकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मराठी चैनल स्टार प्रवाह ने अपने आधिकारिक अकाउंट से उन्हें याद करते हुए लिखा कि उन्होंने सिनेमा को अमूल्य योगदान दिया है।

पर्दे पर सादगी और जीवन में अनुशासन

पोतदार अपने अनुशासित जीवन और सादगी के लिए भी जाने जाते थे। फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में वे अधिकतर सहायक भूमिकाओं में नजर आते थे, लेकिन अपने छोटे-से-छोटे किरदार में भी गहरी छाप छोड़ जाते थे। यही कारण था कि दर्शक उन्हें हमेशा यादगार चेहरों में गिनते रहे।

सिनेमा को दिया अमूल्य योगदान

अच्युत पोतदार ने न केवल हिंदी बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। वे एक ऐसे कलाकार थे, जो अपने किरदार से कहानी को और ज्यादा प्रभावशाली बना देते थे। उनकी जिंदादिल अदाकारी और सादगी ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram