हेट स्पीच मामला: अब्बास अंसारी की सजा पर स्टे याचिका पर 30 जून को होगी सुनवाई
मऊ। पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं। हेट स्पीच (भड़काऊ भाषण) मामले में सजा पर ‘स्टे’ याचिका की सुनवाई अब आगामी 30 जून को होगी। यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट से जुड़ा है, जहां पहले यह सुनवाई शुक्रवार को होनी थी, लेकिन कोर्ट का समय सीमित होने के कारण इसे टाल दिया गया।
बता दें कि 31 मई को मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी और उनके चुनाव एजेंट मंसूर अंसारी को दो साल की सजा और आर्थिक दंड सुनाया था। अब्बास अंसारी ने इस फैसले के खिलाफ अपर जिला जज एमपी-एमएलए कोर्ट में अपील दायर की थी और सजा पर रोक लगाने (स्टे) की मांग की थी।
अधूरी रह गई बहस, फिर मांगी गई नई तारीख
सरकारी अधिवक्ता राजेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार को सुनवाई के दौरान बहस का कुछ हिस्सा पूरा हो गया, लेकिन न्यायालय के पास पर्याप्त समय न होने के कारण पूरी बहस नहीं हो पाई। इसके चलते अगली सुनवाई के लिए 30 जून की तारीख तय की गई।
इस दौरान वादी मुकदमा एसआई बिंदु कुमार भी अदालत में उपस्थित रहे। उनके अधिवक्ता ने अब्बास अंसारी की सजा और दोषसिद्धि को निरस्त करने की अपील का मेमो दाखिल किया और साथ में जमानत अर्जी की कॉपी भी प्राप्त की। उन्होंने अदालत को जानकारी दी कि 30 जून को अपनी बहस प्रस्तुत करेंगे।
बहुचर्चित मामला, फैसले पर सबकी नजर
यह मामला प्रदेश की राजनीति और न्यायिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि अब्बास अंसारी न केवल विधायक रहे हैं, बल्कि वह दिवंगत मुख्तार अंसारी के पुत्र भी हैं। कोर्ट के आगामी निर्णय पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि क्या उन्हें राहत मिलेगी या सजा बरकरार रहेगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!