- लांबाखेड़ा में झाडिय़ों में मिला नवजात
भोपाल । बैरसिया पुलिस ने इलाके के एक कुएं से महिला की लाश बरामद की है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय बबली साहू पति राकेश साह ग्राम उमरिया बैरसिया में रहती थी। राकेश खेती-किसान करता हैं। उनके दो बच्चे हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे बबली की लाश घर के पास स्थित कुएं में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह हादसा है या खुदकुशी पुलिस इसकी जांच में जुटी है। इधर ईंटखेड़ी पुलिस ने लांबाखेड़ा दुर्गा मंदिर के पास मुख्य सडक़ से पचास मीटर अंदर झाडय़ों से एक दिन के नवजात को बरामद किया है। उसकी मां उसे वहां पर छोडक़र चली गई। वहां से गुजर रहे परिवार को बच्चे की रोने की आवाज और वह झाडिय़ों में पहुंचे थे। वहां उन्हें बच्चा रोते हुए नजर आया। वे बच्चे को उठाकर अस्पताल ले गए और हनुमानगंज पुलिस से संपर्क किया। हनुमानगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर केस डायरी इंटखेड़ी पुलिस को सौंप दी है। इंटखेड़ी पुलिस अज्ञात मां पर पैदाइश छिपाने की गरज से बच्चे को छोडक़र जाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। एसआई रिंकू जाटव ने बताया कि समीर मंसूरी, कबाडख़ाना, हनुमानगंज में रहते हैं। गुरुवार शाम वह इंटखेड़ी स्थित लीलावती अस्पताल जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चा था। शाम करीब सवा 7 बजे लांबाखेड़ा में दुर्गा मंदिर के पास पहुंचते ही मुख्य सडक़ से उन्हें बच्चे के रोने की आवाज आई। वे आवाज सुनकर सडक़ से पचास मीटर अंदर झाडय़िों की तरफ पहुंचे तो उन्हें एक बच्चा रोता बिलखता हुआ नजर आया। वे बच्चे को उठाकर तत्काल अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अपने घर पहुंचे और हनुमानगंज पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज केस डायरी इंटखेड़ी पुलिस को सौंप दी थी। पुलिस ने मंदिर और आसपास सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर रही है।