October 30, 2025 7:00 PM

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 8 साल बाद दोबारा आमने-सामने, क्या दोहराएगी हरमनप्रीत की 171 वाली कहानी?

india-vs-australia-womens-world-cup-semifinal-2025

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: क्या हरमनप्रीत दोहराएंगी 171 वाली ऐतिहासिक पारी?

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 8 साल बाद दोबारा आमने-सामने, क्या दोहराएगी हरमनप्रीत की 171 वाली कहानी?

मुंबई।
आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने वही चुनौती है, जिसने कभी उसे इतिहास के पन्नों में अमर कर दिया था। तारीख थी 20 जुलाई 2017, जगह थी इंग्लैंड का डर्बी काउंटी मैदान — जब भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वह सिर्फ एक पारी नहीं थी, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट का स्वर्ण अध्याय बन गई। उसी पारी के दम पर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व चैंपियन टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था और साबित कर दिया था कि महिला क्रिकेट में अब भारत किसी से पीछे नहीं।

आठ साल बाद, आज भारत और ऑस्ट्रेलिया फिर आमने-सामने हैं। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। अब सवाल यह है कि क्या हरमनप्रीत की टीम फिर से इतिहास दोहराएगी या ऑस्ट्रेलिया अपना आठ साल पुराना बदला लेगी।

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड मजबूत, लेकिन भारत का आत्मविश्वास ऊंचा

वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 60 मुकाबले हुए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 49 जीत दर्ज की हैं जबकि भारत ने सिर्फ 11 मैच अपने नाम किए हैं।
वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का दबदबा और भी ज्यादा रहा है — उसने भारत के खिलाफ 11 मैच जीते हैं, जबकि भारत को केवल तीन बार ही जीत नसीब हुई है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

फिर भी, 2017 की जीत ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास को एक नई ऊंचाई दी। उसी दिन से महिला क्रिकेट को भारत में नया पहचान मिली थी — हरमनप्रीत के छक्के और चौकों की गूंज ने आने वाली पीढ़ी को प्रेरित किया था। आज वही कप्तान फिर से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

स्मृति मंधाना पर बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं। वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है और टीम को ठोस शुरुआत दे रहा है।

हालांकि, भारत को एक झटका तब लगा जब टीम की दूसरी टॉप स्कोरर प्रतिका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टखने में चोट आई थी। उनकी जगह अब शेफाली वर्मा को मौका मिला है, जिनसे टीम को तेज शुरुआत की उम्मीद है।

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजी में भारत की सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई बार टीम को कठिन परिस्थिति से निकाला है। दीप्ति की ऑफ स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी भारत की ताकत बन चुकी है।

हीली की फिटनेस पर सवाल, ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली की फिटनेस पर अभी भी संशय बरकरार है। हीली, जिन्होंने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था, पिछले दो लीग मैचों में पिंडली की चोट के कारण नहीं खेल सकीं। वह इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं — चार मैचों में 294 रन

अगर हीली नहीं खेलती हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को न केवल कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव करना पड़ेगा। उनकी अनुपस्थिति में बेथ मूनी या एश्ले गार्डनर को शीर्ष क्रम में उतारा जा सकता है।

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ताकत बरकरार है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में से दो ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी हैं — एनाबेल सदरलैंड (15 विकेट) और अलाना किंग (13 विकेट)। ये दोनों भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री/ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर) / बेथ मूनी, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, मेगन शट।

मुकाबले की अहमियत

यह मुकाबला केवल सेमीफाइनल नहीं, बल्कि दो क्रिकेट संस्कृतियों के बीच प्रतिष्ठा की जंग है। एक ओर है छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, जो अपनी बादशाहत को बरकरार रखना चाहती है; और दूसरी ओर है भारत, जो अब “अंडरडॉग” नहीं, बल्कि एक सशक्त दावेदार बन चुका है।

भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में स्थिर रहा है। कप्तान हरमनप्रीत की नेतृत्व क्षमता और युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास टीम को नई दिशा दे रहा है। अगर भारत इस सेमीफाइनल में जीत हासिल करता है, तो यह महिला क्रिकेट के इतिहास में एक और स्वर्ण अध्याय जोड़ देगा।

फैंस में 2017 की यादें ताजा

डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर 2017 की डर्बी पारी के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हरमनप्रीत की 171 रनों की पारी को फैंस “भारतीय महिला क्रिकेट का मोड़” मानते हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इतिहास फिर खुद को दोहराएगा।

सभी की निगाहें आज दोपहर उस पल पर होंगी जब भारतीय कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगी। क्या आठ साल बाद एक और “हरमन शो” देखने को मिलेगा? यही सवाल अब हर क्रिकेट प्रेमी के मन में है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram