- मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले प्रधानमंत्री बिहार छठ मैया के अपमान को कभी नहीं भूलेगा, एनडीए की सरकार फिर बनेगी
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “राजद-कांग्रेस के लिए छठी मैय्या की पूजा केवल ड्रामा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दोनों दलों ने छठ महापर्व जैसी आस्था और संस्कार के प्रतीक पर्व का अपमान किया है और यह बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि छठी मैय्या के प्रति बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देशभर में जो अटूट श्रद्धा और भक्ति है, वह किसी राजनीतिक स्वार्थ से परे है। मोदी ने कहा कि, “छठ महापर्व को मानवता का महापर्व कहा जाता है। मां की ममता, त्याग और समर्पण का प्रतीक यह पर्व हमें एकजुटता का संदेश देता है। लेकिन कांग्रेस और राजद के नेताओं ने इसे नौटंकी बताया — यह केवल छठी मैय्या का नहीं, हर उस मां का अपमान है जो निर्जला व्रत रखती है।”
“छठी मैय्या का अपमान बिहार कभी नहीं भूलेगा”
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पूरा बिहार छठ महापर्व की भावना में डूबा हुआ था, तब कुछ नेता इसे चुनावी ड्रामा बता रहे थे। उन्होंने कहा, “जो लोग छठी मैय्या को ड्रामा कहते हैं, उन्होंने आस्था नहीं, बल्कि मां की ममता का अपमान किया है। बिहार सैकड़ों सालों तक इस अपमान को नहीं भूलेगा।” मोदी ने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास ही एनडीए की ताकत है। उन्होंने कहा कि, “आपकी यह भीड़ बता रही है कि बिहार फिर से सुशासन और विकास की सरकार चुनने वाला है।” प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में छठ महापर्व को शामिल कराने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि, “छठ बिहार का गौरव है। अगर यह विश्व धरोहर सूची में शामिल होता है, तो यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात होगी।”
“राजद और कांग्रेस ने किया मां और बिहार दोनों का अपमान”
मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन दलों ने हमेशा बिहार की परंपरा, संस्कृति और आस्था का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा, जो लोग छठ पूजा को ड्रामा बताते हैं, वही लोग वोट बैंक की राजनीति में मां का नाम तक लेना भूल जाते हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने हमेशा गरीबों और पिछड़ों के अधिकारों को छला है।” प्रधानमंत्री ने सवाल किया, “क्या बिहार ऐसे लोगों को माफ करेगा जो छठ जैसी पवित्र परंपरा को नीचा दिखा रहे हैं? जो मां के व्रत को भी चुनावी हथकंडा मानते हैं?”
जंगलराज और भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जंगलराज और कुशासन के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि, “राजद-कांग्रेस की पहचान कट्टा, करप्शन और कुशासन से रही है। ये लोग बिहार को कभी विकास की राह पर नहीं ले जा सकते।” उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता बिहार का उद्योग, रोजगार और कानून व्यवस्था है। मोदी ने कहा कि, “जिन्होंने जमीन कब्जाई, वो उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली देंगे क्या?” प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार में एनडीए सरकार के नेतृत्व में रेल इंजन बन रहे हैं, डेयरी प्लांट लग रहे हैं और मखाना जैसी स्थानीय उपजें वैश्विक पहचान बना रही हैं।
“राजद के शासन में अपहरण और भय का माहौल था”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में 40 हजार से अधिक अपहरण के मामले दर्ज हुए। उन्होंने याद दिलाया कि मुजफ्फरपुर का गोलू अपहरण कांड बिहार के लोगों के दिल में आज भी जिंदा है। उन्होंने कहा कि, “राजद के शासनकाल में गाड़ियों के शोरूम लूट लिए जाते थे। जो नई गाड़ी खरीदता था, उसके पीछे गुंडे लग जाते थे। ऐसे शासन में कोई निवेशक बिहार आने की सोच भी नहीं सकता था।”
“राजद-कांग्रेस के प्रचार में गुंडागर्दी और धमकी”
मोदी ने विपक्षी दलों के चुनाव प्रचार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके प्रचार गीतों में कट्टा, छुरा और धमकी की भाषा भरी हुई है। उन्होंने कहा, “राजद और कांग्रेस के लोग बिहार की बहनों और बेटियों को धमकाने का काम कर रहे हैं। अब बिहार की धरती इन लोगों को उखाड़ फेंकेगी।”
“बाबा साहेब और पिछड़ों का भी किया अपमान”
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि, “हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, जबकि इन लोगों ने हमेशा इसे रोके रखा। हमने ‘भीम ऐप’ के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों को देश की आर्थिक संरचना में जोड़ा।”

राहुल और तेजस्वी पर हमला
मोदी ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों “भ्रष्टाचार के युवराज” हैं। उन्होंने कहा, “एक दिल्ली का नामदार है, दूसरा बिहार का। दोनों जमानत पर हैं और दोनों बिहार को फिर से लूटने की तैयारी में हैं।” उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में डूबे हैं, वे एक चाय बेचने वाले और गरीब के बेटे को सहन नहीं कर पा रहे हैं। मोदी ने कहा, “इन लोगों के लिए मुझे गालियां देना उनका राजनीतिक भोजन है। लेकिन मैं जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं और बिहार की सेवा करता रहूंगा।”
“इस बार एनडीए की होगी ऐतिहासिक जीत”
मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है — इस बार राजद और कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी सर्वे बता रहे हैं कि एनडीए की ऐतिहासिक जीत होने वाली है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो जोश और उत्साह दिख रहा है, वह इस बात का संकेत है कि जनता सुशासन, विकास और आस्था के सम्मान के लिए एनडीए को ही चुनेगी।





