October 27, 2025 4:02 PM

ग्वालियर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: घाटीगांव में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़, 25 हजार लीटर शराब और 429 पेटियां जब्त

illegal-liquor-factory-busted-gwalior-25000-litres-seized

ग्वालियर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: घाटीगांव में अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़, 25 हजार लीटर शराब जब्त

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में आबकारी विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए घाटीगांव क्षेत्र में संचालित एक अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। विभाग की टीम ने फोरलेन के समीप एक निजी आवास पर छापा मारकर 25 हजार लीटर शराब से भरे ड्रम, 429 पेटियां तैयार शराब, और बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री व मशीनरी बरामद की है।

फोरलेन किनारे निजी घर में चल रही थी शराब फैक्टरी

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने घाटीगांव क्षेत्र में रविवार को छापा मारा। यहां एक निजी मकान में अवैध रूप से अंग्रेजी और देशी दोनों प्रकार की शराब बनाई जा रही थी। आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि फैक्टरी में कई नामचीन ब्रांडों के लेबल लगाए जा रहे थे, जिससे यह शराब असली बोतलों की तरह दिखे। मौके से शराब निर्माण में उपयोग की जा रही कच्ची स्प्रिट, फ्लेवरिंग एजेंट, केमिकल, बोतलें, ढक्कन और पैकिंग मशीनें जब्त की गई हैं।

25 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद, 5500 पेटियां बनने की थी तैयारी

कार्रवाई के दौरान विभाग ने पाया कि ड्रमों में लगभग 25 हजार लीटर कच्ची शराब रखी गई थी, जिससे करीब 5500 पेटियां तैयार की जा सकती थीं। इसके अलावा 232 पेटियां तैयार शराब मिली हैं, जिनमें रॉयल चैलेंज व्हिस्की की 61 पेटियां और पॉवर व्हिस्की की 171 पेटियां शामिल हैं। यह सभी शराब अवैध रूप से तैयार की जा रही थी और उसे बाजार में सप्लाई करने की तैयारी थी।

चार लोग मौके से गिरफ्तार, मशीनरी भी जब्त

छापेमारी के दौरान मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो फैक्टरी में शराब भरने, लेबल लगाने और पैकिंग का काम कर रहे थे। विभाग ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इस नेटवर्क के पीछे के मुख्य संचालकों तक पहुंचा जा सके। फैक्टरी में लगी पैकिंग मशीनें, बॉटल फिलिंग यूनिट, लेबलिंग मशीन और मिक्सिंग ड्रम भी जब्त किए गए हैं।

आबकारी विभाग का अभियान रहेगा जारी

आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें लगातार निगरानी में हैं और आगे भी ऐसी फैक्टरियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि इस फैक्टरी से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखला, वित्तीय लेनदेन और ब्रांडिंग नेटवर्क की जांच की जा रही है।

प्रशासन ने जताई सख्ती, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि जिले में अवैध शराब बनाने या बेचने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं कि ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए। वहीं पुलिस और प्रशासन दोनों मिलकर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गए हैं।

आबकारी विभाग के अनुसार, जब्त की गई शराब और सामग्री की कुल कीमत करोड़ों रुपये में है। यह कार्रवाई प्रदेश में चल रहे अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सरकार की सख्त नीति को भी दर्शाती है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram