October 27, 2025 3:26 PM

भोपाल में रात तक होती रही बारिश, प्रदेश के कई जिले भी भीगे – तापमान में आई गिरावट, 29 अक्टूबर तक रहेगा ऐसा ही मौसम

delhi-rain-rakshabandhan-waterlogging-traffic-jam

मध्यप्रदेश में फिर बरसी बारिश: भोपाल-इंदौर समेत 20 जिलों में भीगा मौसम, तापमान में आई 6 डिग्री तक गिरावट

भोपाल। मध्यप्रदेश में माॅनसून भले ही आधिकारिक रूप से विदा हो गया हो, लेकिन बारिश का सिलसिला अब भी थमा नहीं है। रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली और करीब 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी भोपाल और इंदौर में तो सुबह से लेकर देर रात तक रिमझिम बूंदाबांदी होती रही। लगातार हो रही बारिश के कारण दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

अरब सागर से सक्रिय हुआ डिप्रेशन, फिर लौटी नमी

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार, अरब सागर की खाड़ी में एक सक्रिय डिप्रेशन बना हुआ है, जिससे नमी मध्यप्रदेश के अंदर तक पहुँच रही है। यह डिप्रेशन एक ट्रफ लाइन के साथ जुड़ा हुआ है जो प्रदेश के बीचों-बीच से गुजर रही है। इस कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, गुना, धार और रतलाम सहित कई जिलों में रविवार को दिनभर हल्की से तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 72 घंटे तक यह प्रणाली सक्रिय रहेगी और राज्य के उत्तरी हिस्से—विशेषकर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र—में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और उज्जैन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में सोमवार और मंगलवार को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल सहित प्रदेश के मध्य और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी जारी रहेगी।

कई जिलों में दर्ज हुई बारिश

रविवार को पचमढ़ी में 40 मिमी, बैतूल में 35 मिमी, मलाजखंड में 23 मिमी, भोपाल में 10 मिमी, धार में 8 मिमी, गुना में 7 मिमी, नर्मदापुरम में 10 मिमी, रतलाम में 10 मिमी और नौगांव में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ ही हवा में ठंडक घुल गई है।

बंगाल की खाड़ी में भी सक्रिय हुआ डीप डिप्रेशन

अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी में भी एक डीप डिप्रेशन सक्रिय है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसका असर मध्यप्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों पर अगले 48 घंटे में दिखाई देगा। विभाग ने 27 से 30 अक्टूबर तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट जारी किया है। यह डिप्रेशन धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसकी नमी भी राज्य के पूर्वी जिलों में वर्षा का कारण बनेगी।

भोपाल में 6.5 डिग्री की गिरावट, इंदौर और उज्जैन में भी तापमान नीचे

लगातार बारिश के चलते राजधानी भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है। रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री और न्यूनतम 20.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, इंदौर में 5.1 डिग्री, उज्जैन में 6.3 डिग्री, जबलपुर में 5.3 डिग्री, सागर में 5.5 डिग्री और रीवा में 3.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
इस गिरावट से सुबह और शाम के समय ठंडक का एहसास होने लगा है। हवा में नमी बढ़ी हुई है और कई जगह हल्की धुंध भी दिखाई दी।

तापमान के आंकड़े बताते हैं ठंड की आहट

रविवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:

  • भोपाल: अधिकतम 24.2°से., न्यूनतम 20.4°से.
  • इंदौर: अधिकतम 23.5°से., न्यूनतम 20.2°से.
  • नर्मदापुरम: अधिकतम 24.6°से., न्यूनतम 22.2°से.
  • बैतूल: अधिकतम 26.5°से., न्यूनतम 20.5°से.
  • रतलाम: अधिकतम 24.2°से., न्यूनतम 19.8°से.
  • पचमढ़ी: अधिकतम 23.8°से., न्यूनतम 19°से.
  • रीवा: अधिकतम 28.1°से., न्यूनतम 21.9°से.
  • उज्जैन: अधिकतम 25.7°से., न्यूनतम 21.4°से.

राजधानी में राहत, लेकिन छाते जरूरी

सोमवार सुबह भोपाल में आसमान साफ और धूप खिली रही, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दोपहर या शाम तक फिर से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यानी कि फिलहाल छाता या रेनकोट साथ रखना बेहतर रहेगा।

किसानों के लिए मिश्रित असर

लगातार हो रही बारिश से रबी फसलों की तैयारी में किसानों को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन जिन क्षेत्रों में कटाई का काम चल रहा था, वहाँ परेशानियाँ बढ़ गई हैं। विशेषकर सोयाबीन और उड़द जैसी फसलों को खेतों में पानी भरने से नुकसान की आशंका है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश अस्थायी है और नवंबर के पहले सप्ताह तक मौसम सामान्य हो जाएगा।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram