बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार घोषित, अशोक गहलोत बोले– NDA बताए उनका चेहरा कौन
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकजुटता का प्रदर्शन, तेजस्वी पर जताया गया भरोसा
पटना, 23 अक्टूबर। बिहार की सियासत में बड़ा ऐलान करते हुए महागठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पटना में आयोजित महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि “अब यह स्पष्ट है कि हमारा नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। बिहार को नई दिशा देने का समय आ गया है।”
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री होंगे और अन्य उपमुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे, जो पिछड़े वर्ग से होंगे। गहलोत ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने तो अपना नेता घोषित कर दिया, अब NDA बताए कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है? सिर्फ यह कहना कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, जनता को अब और भ्रमित नहीं कर पाएगा।”

तेजस्वी यादव ने जताया आभार, कहा — “20 साल की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे”
तेजस्वी यादव ने सीएम पद का चेहरा घोषित किए जाने पर सभी सहयोगी दलों और नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मुझ पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है, इसके लिए मैं सभी साथियों का दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं वादा करता हूं कि इस विश्वास पर खरा उतरूंगा। अब समय आ गया है कि 20 साल से बिहार पर बोझ बनी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंका जाए।”
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के युवा बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने सिर्फ वादे किए लेकिन काम कुछ नहीं हुआ। “अब बिहार को रोजगार चाहिए, पलायन नहीं। शिक्षा चाहिए, घोटाले नहीं,” तेजस्वी ने कहा।
50 मिनट चली महागठबंधन की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस
पटना के एक होटल में आयोजित महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब 50 मिनट तक चली। इसमें आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सहित कुल 7 दलों के 14 प्रमुख नेता शामिल हुए। सभी नेताओं को अपनी बात रखने का मौका दिया गया, और सभी ने एक सुर में कहा कि “महागठबंधन अब पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगा।”
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, आरजेडी प्रवक्ता अब्दुल बारी सिद्दीकी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई नेता दीपंकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सहित अन्य नेताओं ने मंच साझा किया।
सभी नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन इस बार सिर्फ सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार में सामाजिक न्याय, समान अवसर और विकास की नई दिशा देने के लिए चुनाव लड़ रहा है।

घोषणापत्र 28 अक्टूबर को होगा जारी, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव करेंगे संयुक्त रैली
महागठबंधन ने ऐलान किया कि 28 अक्टूबर को वह अपना विस्तृत घोषणापत्र जारी करेगा। इस घोषणापत्र में युवाओं के रोजगार, किसानों की आय, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।
इसके बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में संयुक्त रैली करेंगे। यह रैली महागठबंधन की चुनावी रणनीति का केंद्र मानी जा रही है, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जनता के बीच एकजुटता का संदेश देने की योजना है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि “यह गठबंधन सिर्फ चुनावी समझौता नहीं, बल्कि विचारों की एकजुटता है। बिहार अब बदलाव की ओर देख रहा है, और उस बदलाव का चेहरा तेजस्वी यादव हैं।”
NDA पर तीखा हमला, कहा—जनता अब भ्रम में नहीं आएगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने एनडीए सरकार पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि जनता अब झूठे वादों और अधूरे सपनों से ऊब चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर एनडीए सरकार पूरी तरह विफल रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार को अब ऐसे नेतृत्व की ज़रूरत है जो सिर्फ बातें न करे, बल्कि युवाओं को अवसर दे। हम बिहार को पलायन से मुक्त करेंगे और शिक्षा व उद्योग को प्राथमिकता देंगे।”
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- सशस्त्र बलों के लिए 79 हजार करोड़ की हथियार और उपकरण खरीद को डीएसी की मंज़ूरी
- दिल्ली के रोहिणी में मुठभेड़: बिहार के चार कुख्यात बदमाश ढेर, रंजन पाठक गैंग का अंत
- उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की दूरदर्शी सोच से निवेश की नई लहर, फोकस सेक्टर डेस्क से बढ़ी औद्योगिक रफ्तार
- भाई दूज: प्रेम, स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक पर्व — यम द्वितीया के दिन बहनें करती हैं भाई के दीर्घायु जीवन की कामना
- साउथ सुपरस्टार राम चरण और उपासना के घर फिर गूंजेगी किलकारियां, दिवाली पर दी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी