October 23, 2025 8:25 PM

भारत ने एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रन का लक्ष्य, रोहित- अय्यर की फिफ्टी पर टिका स्कोर

india-vs-australia-2nd-odi-adelaide-rohit-iyer-half-centuries

एडिलेड वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रन का लक्ष्य, रोहित- अय्यर की फिफ्टी पर टिका स्कोर

एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। इस तरह मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 73 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की पारी खेली। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और विराट कोहली एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, और उनका यह निर्णय शुरू में सही साबित हुआ। शुरुआती ओवरों में ही भारत के दो विकेट मात्र 17 रन के स्कोर पर गिर गए। कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर और विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। दोनों ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट ने झटके, जिन्होंने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया।

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाए। वहीं, अय्यर ने धैर्यपूर्वक रन जुटाए और बीच-बीच में स्ट्राइक रोटेट करते हुए पारी को गति दी।

29वें ओवर तक भारतीय टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से 280-290 के स्कोर तक पहुंच जाएगा, लेकिन 30वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने वापसी की। रोहित शर्मा 73 रन पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हेजलवुड को कैच दे बैठे। इसके कुछ ही देर बाद श्रेयस अय्यर भी 61 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद मध्यक्रम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। केएल राहुल (23), अक्षर पटेल (19), और वॉशिंगटन सुंदर (14) रन ही जोड़ पाए। अंत में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 4 विकेट झटके और रन भी किफायती दिए। वहीं, जेवियर बार्टलेट ने शुरुआती झटकों के साथ कुल 3 विकेट लिए। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट हासिल किए और भारत की रफ्तार को बार-बार थामे रखा।

विराट कोहली की ‘एडिलेड विदाई’

मैच के दौरान एक भावनात्मक दृश्य भी देखने को मिला जब विराट कोहली लगातार दूसरे वनडे में ‘डक’ पर आउट हो गए। एडिलेड की पिच पर जब वे पवेलियन लौट रहे थे, तब दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उनका सम्मान किया। कोहली ने हाथ उठाकर दर्शकों का आभार जताया। यह दृश्य इसलिए भी खास था क्योंकि माना जा रहा है कि यह एडिलेड में कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी थी।

दरअसल, कोहली पहले ही टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अगले दो वर्षों तक भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा तय नहीं है, ऐसे में संभावना यही है कि अब कोहली ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

भारतीय बल्लेबाजी का सारांश

भारत की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन मध्यक्रम ने पारी को संभाला। हालांकि, अंतिम ओवरों में अपेक्षित तेजी नहीं आ सकी। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में रन बनाने की कोशिश की, परंतु लगातार गिरते विकेटों ने गति को थाम दिया।

टीम इंडिया के 9 विकेट 50 ओवरों में 264 रन पर गिर गए। यह स्कोर एडिलेड की पिच पर प्रतिस्पर्धात्मक माना जा सकता है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों को अब जीत दर्ज करने के लिए सटीक लाइन-लेंथ रखनी होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज 265 रनों के इस लक्ष्य की रक्षा कर पाते हैं या ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बढ़त बना लेता है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram