October 15, 2025 8:25 PM

भिंड में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कैंटर की टक्कर से पांच लोगों की मौत, पूरा परिवार खत्म

bhind-accident-canter-collision-five-killed

भिंड में बेकाबू कैंटर की टक्कर से पांच की मौत, बघेल परिवार का सफाया

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नेशनल हाईवे-719 पर फूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेडी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार और बेकाबू आयशर कैंटर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें प्रदेश के नामचीन तैराक भोला खान भी शामिल हैं।


कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ।

  • कैंटर इटावा की ओर से तेज गति में आ रहा था।
  • इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए।
  • सबसे पहले यह कैंटर प्रसिद्ध गोताखोर भोला खान की बाइक से टकराया। भोला अपनी बेटी को लेने इटावा जा रहे थे।
  • टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भोला खान की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद बेकाबू कैंटर ने दूसरी बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस बाइक पर सुनील बघेल (37), उनकी पत्नी सुनीता (32), बेटा छोटे लाल (5) और बेटी अंशु बघेल (15) सवार थे। सभी की दर्दनाक मौत हो गई।


बघेल परिवार का सफाया

इस हादसे ने पावई थाना क्षेत्र के सौरा गांव निवासी सुनील बघेल के पूरे परिवार को खत्म कर दिया। वे अपने रिश्तेदार के घर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने फूप जा रहे थे। घटना के बाद गांव और परिजनों में मातम पसरा है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना की भयावहता

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे। सभी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फूप सतेंद्र राजपूत और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर कैंटर को कुछ दूरी पर जब्त कर लिया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

  • पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है।
  • फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने बताया कि फरार चालक की तलाश में पुलिस की विशेष टीम लगाई गई है।

क्षेत्र में शोक और आक्रोश

इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मोर्चरी के बाहर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram