62 साल बाद भारतीय वायुसेना से रिटायर हुआ मिग-21, एयरफोर्स चीफ ने भरी आखिरी उड़ान
चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक मिग-21 फाइटर जेट आखिरकार 62 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद शुक्रवार को आधिकारिक रूप से रिटायर हो गया। चंडीगढ़ एयरबेस पर आयोजित भव्य समारोह में इस विमान को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी के बाद अब वर्तमान एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 23 स्क्वाड्रन के 6 मिग-21 के साथ आखिरी उड़ान भरकर इस युग का समापन किया। समारोह में स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा ने भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया और भारतीय वायुसेना की नई पीढ़ी की क्षमता को दर्शाया।
मिग-21 भारतीय वायुसेना में 1963 में चंडीगढ़ एयरबेस से ही शामिल हुआ था और तब से लेकर आज तक यह कई ऐतिहासिक अभियानों और युद्धों का हिस्सा बना। 1965 के भारत-पाक युद्ध, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 के कारगिल युद्ध और 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक में मिग-21 ने अपनी ताकत और विश्वसनीयता साबित की। यह भारत का पहला सुपरसोनिक जेट था, जो आवाज की गति से भी तेज उड़ सकता था। वायुसेना ने इसकी जगह अब स्वदेशी तेजस एलसीए मार्क-1ए को शामिल करने का फैसला किया है।
ऐतिहासिक योगदान और गौरव का प्रतीक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मिग-21 का योगदान केवल किसी एक युद्ध या ऑपरेशन तक सीमित नहीं रहा। चाहे 1971 का युद्ध हो, कारगिल संघर्ष हो, या फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर, हर मौके पर इस जेट ने भारतीय वायुसेना को मजबूती प्रदान की। उन्होंने कहा, “आज जब हम इसे विदा कर रहे हैं, तो मेरे मन में गर्व और कृतज्ञता की भावना है। मिग-21 केवल एक मशीन नहीं है, बल्कि यह भारत-रूस की मित्रता और विश्वास का प्रतीक भी है।”
#WATCH | चंडीगढ़: मिग-21 विमान स्वदेशी तेजस विमान के साथ उड़ान भरते हुए, 'मैं यह गौरव अगली पीढ़ी को सौंपता हूं' का संदेश दे रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025
मिग-21 विमानों को 1963 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था और 63 वर्षों की सेवा के बाद आज इन्हें सेवामुक्त कर दिया जाएगा। pic.twitter.com/67g3IQFYLD
गौरवशाली सफर और यादें
भारत में कुल 850 मिग-21 विमान रहे हैं। दशकों तक यह ‘वायुसेना की रीढ़’ माना जाता रहा। कई पायलटों के लिए यह विमान उनकी पहली सुपरसोनिक उड़ान का अनुभव बना। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस विमान से जुड़ी असंख्य यादें भारतीय सेना और देश के नागरिकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी।
विदाई समारोह के दौरान जगुआर और तेजस फाइटर जेट ने भी फ्लाई पास्ट कर मिग-21 को सलामी दी। एयर चीफ एपी सिंह ने आखिरी उड़ान को स्वयं लीड कर इस विमान के प्रति वायुसेना की श्रद्धा और सम्मान को प्रकट किया।
Speaking at the Decommissioning Ceremony of the IAF MiG-21 in Chandigarh. https://t.co/5YVAwjlHPX
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 26, 2025
नए युग की शुरुआत
अब मिग-21 की जगह वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए स्वदेशी तेजस एलसीए मार्क-1ए को शामिल किया जा रहा है। यह आधुनिक विमान न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक है। वायुसेना का मानना है कि तेजस जैसे विमान आने वाले दशकों में देश की रक्षा को नई ऊंचाई देंगे।
मिग-21 भले ही अब इतिहास बन गया हो, लेकिन इसकी वीरता, गौरव और त्याग की कहानियां हमेशा भारतीय आकाश में गूंजती रहेंगी।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर फिर भड़की भीषण झड़पें
- धनतेरस 2025: जानिए पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और समृद्धि लाने वाले उपाय
- चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन
- जदयू ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, 57 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा