October 15, 2025 5:05 PM

संजय दत्त ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

sanjay-dutt-ujjain-mahakal-darshan-bhasma-aarti

संजय दत्त ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त गुरुवार तड़के मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल के पावन दरबार में हाज़िरी लगाई। संजय दत्त ने तड़के 3 बजे मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में भाग लिया और करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल के दिव्य रूप का दर्शन किया।


भक्ति में लीन दिखे संजय दत्त

मंदिर प्रशासन के अनुसार, संजय दत्त पूर्ण सादगी में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग की धोती-कुर्ता पहन रखी थी और माथे पर ‘जय महाकाल’ का तिलक लगाकर आरती में सम्मिलित हुए।

भस्म आरती के दौरान वे लगातार हाथ जोड़कर मंत्र-जाप करते दिखे। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल के श्रृंगार को निहारा और उनकी भक्ति में पूरी तरह डूबे रहे। आरती समाप्त होने के बाद उन्होंने देहरी से ही भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।


मंदिर में भक्तों से जुड़ा संवाद

मंदिर पहुंच मार्ग पर संजय दत्त ने एक छोटी बच्ची से माथे पर ‘जय श्री महाकाल’ का तिलक लगवाया और उससे कुछ देर बातचीत भी की। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने उन्हें सादगी और भक्ति भाव में देखकर आत्मीयता से स्वागत किया।

आरती के दौरान संजय दत्त ने पंडित यश गुरु से भस्म आरती और भगवान महाकाल के श्रृंगार से जुड़े कई प्रश्न पूछे। पंडित यश गुरु ने उनकी सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया।


भावुक हुए संजय दत्त

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में संजय दत्त ने कहा –

“यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे यहां बुलाया। मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि मैंने आज क्या अनुभव किया। मैंने प्रत्यक्ष रूप से शक्ति को महसूस किया है। वर्षों से आने की कोशिश कर रहा था और आज बाबा का बुलावा आया तो मैं पहुंच गया। जब बाबा महाकाल फिर बुलाएंगे, तब जरूर आऊंगा। उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे।”


संजय दत्त की यह आध्यात्मिक यात्रा न केवल उनके जीवन की श्रद्धा का प्रतीक बनी, बल्कि उज्जैन के भक्तों के लिए भी एक यादगार पल बन गई। भस्म आरती के दिव्य वातावरण में उनकी भक्ति और सादगी ने सभी को प्रभावित किया।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram