October 15, 2025 1:46 PM

एशिया कप सुपर-4 : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तेज शुरुआत की, 11 ओवर में 112 रन

asia-cup-super4-india-vs-bangladesh-live-score

एशिया कप सुपर-4 : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 ओवर में बनाए 112 रन, अभिषेक-सूर्या क्रीज पर

दुबई, 24 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस निर्णय को चुनौतीपूर्ण बना दिया। शुरुआती 11 ओवरों तक भारत ने 3 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।


भारत की विस्फोटक शुरुआत

भारत की पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने की। दोनों ने पावरप्ले में ही तेजी से रन बनाए और पहले छह ओवर में 72 रन जोड़ दिए। तीसरे ओवर में स्कोर केवल 17 था, लेकिन चौथे और पांचवें ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने गियर बदलते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए। पांचवें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान को निशाना बनाते हुए अभिषेक ने दो छक्के जड़े और भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया।


रिशाद हुसैन ने तोड़ी साझेदारी

पहली सफलता बांग्लादेश को सातवें ओवर में मिली, जब लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने शुभमन गिल (29 रन) को तंजीम हसन के हाथों कैच कराया। इससे 77 रन की धमाकेदार ओपनिंग पार्टनरशिप टूट गई। इसके बाद शिवम दुबे केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए और एक बार फिर रिशाद हुसैन ने विकेट हासिल किया। हालांकि, इन दो झटकों के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा।


अभिषेक और सूर्यकुमार की जिम्मेदारी

अभिषेक शर्मा ने आक्रामक रुख बनाए रखा और बांग्लादेशी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर आते ही रन गति को बरकरार रखा। 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर अभिषेक ने सैफुद्दीन को छक्का जड़ते हुए भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।


बांग्लादेश की टीम और बदलाव

बांग्लादेश ने इस मुकाबले में अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। नियमित कप्तान लिटन दास चोटिल होने के कारण बाहर हैं, उनकी जगह जाकिर अली टीम की कमान संभाल रहे हैं। बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी आक्रमण में भी नई शक्लें जोड़ी गई हैं।


भारत की स्थिर टीम संयोजन

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद कहा कि टीम पिछले कुछ मैचों से पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी और यह अवसर उन्हें इस बार मिला। उन्होंने यह भी बताया कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


मैच का परिदृश्य

11 ओवर पूरे होने तक भारत 2 विकेट पर 112 रन बनाकर मजबूत स्थिति में है। शुरुआती साझेदारी ने टीम को बेहतरीन मंच दिया, जबकि मध्यक्रम अभी बाकी है। आने वाले ओवरों में भारत का लक्ष्य स्कोर को 200 से ऊपर ले जाने का होगा। बांग्लादेश के लिए चुनौती यह होगी कि वे जल्दी विकेट निकालकर भारत की रनगति पर लगाम लगाएं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram