October 15, 2025 12:20 PM

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: शाहरुख, विक्रांत और रानी को बड़ा सम्मान, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

71st-national-film-awards-2025-shahrukh-rani-vikrant-mohanlal

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को सम्मान, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित भव्य समारोह में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए गए। इस दौरान हिंदी सिनेमा के दिग्गज और युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। सबसे बड़ी खुशी की बात यह रही कि इस बार शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी जैसे सितारों ने अपने करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।

शाहरुख, विक्रांत और रानी को मिला नेशनल अवॉर्ड

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। इसी श्रेणी में विक्रांत मैसी को फिल्म 12th फेल के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में उनके दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। अवॉर्ड लेते समय शाहरुख और रानी भावुक नजर आए। यह तीनों सितारों के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है।

मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

समारोह का सबसे गौरवपूर्ण क्षण वह रहा जब मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को फिल्म जगत में उनके असाधारण योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने उन्हें शॉल पहनाई और गोल्डन लोटस अवॉर्ड दिया। इस दौरान पूरा ऑडिटोरियम खड़ा होकर तालियों से उनका स्वागत करता रहा।

सुहाना खान की भावुक पोस्ट

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने पिता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आप हमेशा कहते थे कि सिल्वर कभी जीता नहीं जाता, गोल्ड ही खोया जाता है, लेकिन यह सिल्वर तो हमारे लिए गोल्ड है। आपको यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए देखकर हमारे दिल भर आए हैं। बधाई हो पापा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।”

अन्य विजेताओं का सम्मान

समारोह में अन्य श्रेणियों में भी कई कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया।


🏆 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 — विजेताओं की सूची

  • दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड – मोहनलाल (मलयालम सिनेमा में योगदान)
  • बेस्ट एक्टर (संयुक्त रूप से) – शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12th फेल)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – उर्वशी (ओलूझुक्कू – मलयालम) और जानकी बोड़ीवाला (वश – गुजराती)
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – शिल्पा राव (जवान का गाना चलेया)
  • बेस्ट कोरियोग्राफी – वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना ढिंढोरा बाजे रे)

भारतीय सिनेमा के लिए नया अध्याय

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स यह साबित करते हैं कि भारतीय सिनेमा आज विविधता, गुणवत्ता और प्रतिभा के नए दौर से गुजर रहा है। जहां एक ओर शाहरुख और रानी जैसे अनुभवी कलाकारों को उनकी मेहनत का सम्मान मिला, वहीं विक्रांत मैसी जैसे युवा कलाकारों ने अपनी जगह मजबूत की।

मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा की समृद्ध परंपरा का प्रतीक है। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान को मान्यता देता है, बल्कि भारतीय सिनेमा की बहुभाषी और बहुरंगी पहचान को भी दर्शाता है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram