October 15, 2025 8:57 PM

एशिया कप 2025: अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई, श्रीलंका के गेंदबाजों ने संभाला मोर्चा

asia-cup-2025-sri-lanka-vs-afghanistan-match-11

एशिया कप 2025: श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई, 79 पर गिरे 6 विकेट

अबू धाबी, 19 सितंबर (हि.स.)।
एशिया कप 2025 का 11वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 12.1 ओवर में ही 79 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान राशिद खान और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी मौजूद हैं, लेकिन श्रीलंका के गेंदबाज उन पर दबाव बनाए हुए हैं।


अफगानिस्तान की शुरुआत लड़खड़ाई

अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।

  • इब्राहिम जादरान (24 रन) अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन दुनिथ विल्लालागे की गेंद पर दुष्मंथा चमीरा ने पीछे की ओर शानदार डाइव लगाकर उनका कैच लपक लिया।
  • अजमतुल्लाह उमरजई (6 रन) को दसुन शनाका ने चलता किया।
  • डरविश रसूली (9 रन) को चमीरा ने पवेलियन भेजा।
  • सेदिकुल्लाह अटल (18 रन), करीम जनत (1 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज (14 रन) को नुवान तुषारा ने आउट कर अफगानिस्तान की हालत नाजुक कर दी।

मैच के समीकरण

यह मुकाबला सुपर-4 की दौड़ के लिहाज से बेहद अहम है।

  1. अगर श्रीलंका जीतता है, तो अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और बांग्लादेश टॉप-4 में पहुंच जाएगा
  2. अगर अफगानिस्तान छोटी जीत दर्ज करता है, तो वह और श्रीलंका दोनों क्वालिफाई कर जाएंगे।
  3. यदि अफगानिस्तान बड़ी जीत हासिल करता है, तो बांग्लादेश क्वालिफाई करेगा और श्रीलंका बाहर हो जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिल मिशारा, कुसल परेरा, कामिंडू मेंडिस, दसुन शनाका, वनिंदू हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, दुनिथ विल्लालागे, नुवान तुषारा।

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, डरविश रसूली, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।


एशिया कप के इस मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अफगानिस्तान को दबाव में रखा है। अब सबकी नजरें राशिद खान और मोहम्मद नबी पर टिकी हैं कि क्या वे अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जा पाएंगे या नहीं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram