गढ़चिरौली मुठभेड़: दो महिला नक्सली ढेर, एके-47 और पिस्तौल बरामद
पुलिस को बड़ी सफलता, एके-47 और पिस्तौल बरामद
गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिले की एटापल्ली तहसील के जांबिया गट्टा वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक अत्याधुनिक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, बड़ी संख्या में कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया है।
गुप्त सूचना पर चला अभियान
गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि गट्टा दलम से जुड़े कुछ नक्सली मौजा मोडस्के के जंगल में छिपे हुए हैं। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्य साई कार्तिक के नेतृत्व में सी-60 बल की पांच टुकड़ियां अहेरी से रवाना की गईं।

जंगल को घेरकर की गई कार्रवाई
जांबिया गट्टा क्षेत्र में अभियान के दौरान सीआरपीएफ की 191वीं बटालियन की ई कंपनी और स्थानीय पुलिस टुकड़ियों ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही तलाशी अभियान शुरू हुआ, नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक मुठभेड़ जारी रही।
मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार
मुठभेड़ थमने के बाद तलाशी अभियान में दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। घटनास्थल से एक स्वचालित एके-47 राइफल, एक आधुनिक पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले। इसके अलावा नक्सली साहित्य और रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान भी बरामद हुआ है।
अभियान जारी
पुलिस ने बताया कि गढ़चिरौली और आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र की गहन तलाशी ली जा रही है ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
गढ़चिरौली जिला लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। यहां सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ वर्षों में कई सफलताएं दर्ज की हैं और लगातार नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अभियान चलाया जा रहा है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- मेसी ने तोड़ा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में असिस्ट का रिकॉर्ड, अर्जेंटीना ने प्यूर्टो रिको को 6-0 से हराया
- भारतीय सेना को मिलेंगी नई सिग सॉयर असॉल्ट राइफलें — रक्षा मंत्रालय ने 659 करोड़ रुपये के अनुबंध पर किए हस्ताक्षर
- इसरो प्रमुख वी. नारायणन का बड़ा ऐलान — 2040 तक भारतीयों को चंद्रमा पर उतारने का लक्ष्य, 2027 में मानव मिशन ‘गगनयान’ की उड़ान
- ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में पीएम मोदी का बिहार कार्यकर्ताओं से संवाद —
- भारत का यूपीआई अब जापान में भी चलेगा — एनपीसीआई ने एनटीटी डेटा जापान से की साझेदारी