मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों को देंगे 1541 करोड़ की सौगात, झाबुआ में विकास कार्यों का भूमिपूजन
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खातों में 28वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये से अधिक राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करेंगे।
72 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 345.34 करोड़ रुपये लागत के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें 35 विकास कार्यों का कुल 194.56 करोड़ रुपये लागत का भूमिपूजन और 37 कार्यों का 150.78 करोड़ रुपये लागत का लोकार्पण शामिल है। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं का विकास होगा।
LIVE: पेटलावद, जिला झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण#LadliBahnaMP https://t.co/HvfTVq2eoK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 12, 2025
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और उज्ज्वला लाभ
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 53.48 लाख से अधिक पेंशनधारियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन अंतरण करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी उपभोक्ताओं, गैर-उज्ज्वला श्रेणी की लाडली बहनों तथा विशेष पिछड़ी जनजाति की 31 लाख से अधिक बहनों को गैस रिफिल के लिए 450 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस मद में 48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया जाएगा।
झाबुआ के संजीवक पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनजातीय आयुर्वेदिक परंपरा एवं चिकित्सा ज्ञान पर आधारित पुस्तक “झाबुआ के संजीवक” का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक जिला प्रशासन द्वारा जनजातीय कार्यशालाओं और दस्तावेजीकरण के आधार पर तैयार की गई है।
दिव्यांग हितग्राहियों को विशेष सहयोग
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बीपीएल परिवार के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया पेट्रोल चालित मोटर साइकिल भी वितरित करेंगे, जिससे उनके दैनिक जीवन और आवागमन में आसानी होगी।
यह कार्यक्रम प्रदेश की सामाजिक कल्याण योजनाओं और ग्रामीण विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। लाडली बहना योजना और विकास कार्यों के माध्यम से सरकार ने महिलाओं और पिछड़ी जनजातियों के कल्याण पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- मेसी ने तोड़ा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में असिस्ट का रिकॉर्ड, अर्जेंटीना ने प्यूर्टो रिको को 6-0 से हराया
- भारतीय सेना को मिलेंगी नई सिग सॉयर असॉल्ट राइफलें — रक्षा मंत्रालय ने 659 करोड़ रुपये के अनुबंध पर किए हस्ताक्षर
- इसरो प्रमुख वी. नारायणन का बड़ा ऐलान — 2040 तक भारतीयों को चंद्रमा पर उतारने का लक्ष्य, 2027 में मानव मिशन ‘गगनयान’ की उड़ान
- ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में पीएम मोदी का बिहार कार्यकर्ताओं से संवाद —
- भारत का यूपीआई अब जापान में भी चलेगा — एनपीसीआई ने एनटीटी डेटा जापान से की साझेदारी