मोदी वाराणसी में मॉरीशस प्रधानमंत्री से मिले, रोड शो और गंगा आरती का आयोजन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से भेंट की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है, जिसमें दोनों देशों के सीनियर अफसर भी शामिल हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

3 किलोमीटर लंबा रोड शो और जनसमर्थन
प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस लाइन से होटल ताज तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। सड़क किनारे हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लोगों ने काफिले पर फूल बरसाए और शंखनाद किया। जनता के उत्साह को देखकर प्रधानमंत्री ने अपनी गाड़ी को और पास लाकर लोगों से मिलकर अभिवादन स्वीकार किया।
इससे पहले एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के माध्यम से पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से होटल ताज तक रोड शो किया।
सुरक्षा कारणों से नजरबंदी
वाराणसी में कांग्रेस और सपा द्वारा वोट चोरी के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किए जाने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत 200 नेताओं और कार्यकर्ताओं को देर रात घरों में नजरबंद किया गया। इस कदम से सुनिश्चित किया गया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
मॉरीशस प्रधानमंत्री का दौरा
प्रधानमंत्री रामगुलाम आज शाम नमो घाट से क्रूज के माध्यम से दशाश्वमेध घाट जाएंगे, जहां वे गंगा आरती में शामिल होंगे। इस अवसर पर वाराणसी के पवित्र घाटों और सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन किया जाएगा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2025
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/qdOEIxomUr
प्रधानमंत्री रामगुलाम के सम्मान में योगी सरकार ने होटल ताज में विशेष डिनर का आयोजन भी किया है। इस डिनर में दोनों देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाएं
वाराणसी दौरे के दौरान मोदी और रामगुलाम के बीच व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों और पहलों पर चर्चा होने की संभावना है। यह दौरा दोनों देशों के बीच सामरिक और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच वाराणसी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी हुई।
— PB-SHABD (@PBSHABD) September 11, 2025
इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
कॉपीराइट-फ्री कंटेंट पाएँ केवल #PBSHABD पर। अभी… pic.twitter.com/0YLUJkIezc
वाराणसी में मोदी का यह कार्यक्रम न केवल एक राजनीतिक और कूटनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि यह शहर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी उजागर करता है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 131 रन का लक्ष्य, बारिश बनी रोमांच की वजह
- धनतेरस पर खरीदारी ने तोड़ा अब तक का सभी रिकॉर्ड, देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ रुपए का कारोबार
- करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवारों को टीवीके ने दी 20-20 लाख की सहायता
- अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आगाज, मनमोहक झांकियों से झूमी रामनगरी
- ट्रंप के विरोध में अमेरिका की सड़कों पर उतरे हजारों लोगकई शहरों में प्रदर्शन, नागरिक बोले— लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं ट्रंप