September 17, 2025 5:33 AM

नेपाल से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने भारत भेजेगा विशेष विमान

india-special-flight-nepal-evacuation-sushila-karki-interim-pm

नेपाल संकट: भारत भेजेगा विशेष विमान, 400 से अधिक भारतीयों की सुरक्षित वापसी की तैयारी; सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकती हैं

: नागरिकों से तुरंत सेना और स्थानीय सुरक्षा बलों के संपर्क में आने का आग्रह

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में हालात बिगड़ने के बीच वहां फंसे विदेशी नागरिकों की सुरक्षित निकासी के प्रयास शुरू हो गए हैं। काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अनिश्चितकाल के लिए बंद होने के बाद 400 से अधिक भारतीय नागरिक वहां फंसे हुए हैं। भारत सरकार ने इन्हें सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए विशेष विमान भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

भारतीय दूतावास ने साधा संपर्क

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भारतीय वायुसेना के दो विशेष विमान भेजने के लिए नेपाली सेना से संपर्क साधा है। भारत सरकार चाहती है कि यह अभियान जल्द से जल्द शुरू हो ताकि फंसे हुए भारतीय सुरक्षित तरीके से दिल्ली वापस लौट सकें। इसके लिए नेपाल की सेना और प्रशासन से लगातार समन्वय किया जा रहा है।

नेपाली सेना का आग्रह

नेपाल की सेना ने मौजूदा जटिल हालात को देखते हुए सभी विदेशी नागरिकों से अपील की है कि वे बचाव और सहायता के लिए नजदीकी सुरक्षा एजेंसियों या तैनात सुरक्षाकर्मियों से तत्काल संपर्क करें। सेना ने यह भी कहा कि किसी को भी सहायता मिलने का इंतजार करते हुए समय न गंवाना चाहिए।

सेना ने होटलों, टूर ऑपरेटरों और अन्य संगठनों से भी आग्रह किया है कि वे विदेशी नागरिकों के समन्वय और बचाव में सक्रिय सहयोग करें। सेना का मानना है कि इससे प्रभावित नागरिकों को सुरक्षा और समय पर सहायता सुनिश्चित की जा सकेगी।

भारतीय नागरिकों की स्थिति

जानकारी के अनुसार, कल से ही कई भारतीय नागरिक काठमांडू हवाईअड्डे पर फंसे हुए हैं। हवाईअड्डा बंद होने के कारण उनके पास यात्रा का कोई साधन नहीं है। इनमें से अधिकतर लोग दिल्ली लौटना चाहते हैं। भारतीय दूतावास लगातार यात्रियों से संपर्क में है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रुकने तथा सेना या स्थानीय सुरक्षा बलों से मदद लेने की सलाह दे रहा है।

बीएचयू की छात्रा रही सुशीला कार्की बन सकती हैं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री

नेपाल की मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश के नेतृत्व के लिए नया नाम सामने आया है। नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सहमति जताई है।

जनता संगठन जेन जी ने एक वर्चुअल बैठक में सुशीला कार्की का नाम प्रस्तावित किया, जिसमें करीब 7,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस मतदान में सुशीला कार्की को 3543 वोट मिले।

सुशीला कार्की का भारत से भी गहरा संबंध है। वे 1975 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं। उनका मानना है कि नेपाल को इस कठिन समय में एक स्थायी और पारदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है।

नेपाल की राजनीति में यह पहली बार होगा जब किसी पूर्व मुख्य न्यायाधीश को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में आगे लाया जाएगा। सुशीला कार्की का चयन नेपाल की राजनीति को नया मोड़ दे सकता है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram