September 17, 2025 12:24 AM

भारत ने एशिया कप 2025 में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, UAE को 57 रन पर समेटा और 27 गेंदों में टारगेट किया चेज

india-vs-uae-asia-cup-2025-fastest-run-chase

भारत ने एशिया कप 2025 में UAE को 57 रन पर समेटा, 27 गेंदों में रनों का पीछा कर रचा इतिहास

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को खेला गया एशिया कप 2025 का मुकाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच ऐतिहासिक साबित हुआ। भारतीय टीम ने न केवल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की बल्कि ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। टीम इंडिया ने 58 रन का छोटा लक्ष्य केवल 27 गेंदों (4.3 ओवर) में हासिल कर लिया और यह उसका अब तक का सबसे तेज़ रन चेज बन गया।

UAE की कमजोर बैटिंग, भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, और भारतीय गेंदबाजों ने इस निर्णय को पूरी तरह सही साबित किया। UAE की पूरी टीम केवल 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई

टीम की ओर से ओपनर आलिशान शराफू (22 रन) और कप्तान मोहम्मद वसीम (19 रन) ही कुछ संघर्ष कर पाए। बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह असहाय नजर आए। आखिरी 8 विकेट UAE ने सिर्फ 28 रन जोड़कर गंवा दिए।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में 4 विकेट झटके। वहीं, ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को भी एक-एक सफलता मिली। शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय बल्लेबाजों ने कर दिया मैच का अंत

58 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए और पारी की नींव रखी। हालांकि वे आउट हो गए, लेकिन दूसरी ओर शुभमन गिल ने धैर्य के साथ रन बटोरे और नाबाद लौटे। उन्होंने 20 रन की नाबाद पारी खेली और चौके के साथ टीम को जीत दिलाई।

सिर्फ 4.3 ओवर में जीत दर्ज कर भारत ने 93 गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला जीता, जो गेंदें बाकी रहते हुए भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

पुराने रिकॉर्ड्स टूटे

इससे पहले भारत ने 2021 में दुबई में ही स्कॉटलैंड के खिलाफ 81 गेंदें बाकी रहते मैच जीता था। अब UAE के खिलाफ यह जीत उससे भी बड़ी साबित हुई।

विश्व स्तर पर यह जीत गेंदें बाकी रहते हुए दूसरे नंबर पर रही।

  • पहला स्थान इंग्लैंड का है, जिसने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में एंटीगुआ में ओमान को 101 गेंदें बाकी रहते हराया था।
  • तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, जिसने 2014 में नीदरलैंड को 90 गेंदें शेष रहते हराया था।

भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर

इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप 2025 में ग्रुप-ए में पहला स्थान हासिल कर लिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही इतनी बड़ी जीत से टीम का आत्मविश्वास और ऊँचा हुआ है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

UAE – मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलिशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, हर्षित कौशिक, मोहम्मद जोहेब, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद रोहिद, सिमरजीत सिंह।

नतीजा

भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया। गिल के विजयी चौके ने टीम को न केवल जीत दिलाई बल्कि टूर्नामेंट में शानदार संदेश भी दिया कि टीम इंडिया पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram