October 21, 2025 10:46 PM

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025: निखत जरीन क्वार्टर फाइनल में, भारत के चार मुक्केबाजों ने दिखाया दम

world-boxing-championship-2025-nikhat-zareen-quarterfinal

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025: निखत जरीन क्वार्टर फाइनल में, भारत के चार बॉक्सर अगले दौर में

लिवरपूल। भारत की स्टार मुक्केबाज और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में निखत ने जापान की युमा निशिनाका को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया


निखत का दमदार आगाज

29 साल की निखत जरीन का यह इस साल का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। लंबे अंतराल के बाद रिंग में वापसी करने के बावजूद उन्होंने जबरदस्त लय दिखाई। मुकाबले की शुरुआत में जापानी खिलाड़ी युमा निशिनाका ने आक्रामक रुख अपनाकर कड़ा मुकाबला करने की कोशिश की। उन्होंने निखत के रिदम को बिगाड़ने के लिए बार-बार क्लिंचिंग (गले लगाकर रोकने) का सहारा लिया। इसके चलते रेफरी ने उन पर दो पेनल्टी पॉइंट्स भी लगाए।

निखत ने अपनी रणनीति और तकनीक से युमा को कोई मौका नहीं दिया। लगातार सटीक पंच और बेहतर फुटवर्क के दम पर उन्होंने सर्वसम्मति से जीत हासिल की। यह जीत न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है बल्कि यह संकेत भी देती है कि वह एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार हैं।


अन्य भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

निखत के अलावा तीन और भारतीय मुक्केबाजों ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

  • मीनाक्षी (48 किग्रा वर्ग): मीनाक्षी ने चीन की वांग क्यूपिंग को 5-0 से हराकर दमदार जीत दर्ज की। उनका प्रदर्शन तकनीकी रूप से बेहद मजबूत रहा और उन्होंने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी।
  • जदुमणि (57 किग्रा वर्ग): इंग्लैंड की रीडशॉ रीस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जदुमणि ने एकतरफा अंदाज में 5-0 से जीत हासिल की। उनकी तेज मूवमेंट और लगातार जैब्स ने विपक्षी खिलाड़ी को बैकफुट पर रखा।
  • अभिनाश जामवाल (65 किग्रा वर्ग): पुरुष वर्ग में अभिनाश ने डोमिनिकन गणराज्य के पीटर यनोआ फर्नांडो डी जीसस को 5-0 से मात दी। पूरे मुकाबले में अभिनाश का दबदबा साफ नजर आया।

भारत की उम्मीदें बढ़ीं

चार भारतीय मुक्केबाजों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से भारत की पदक उम्मीदें मजबूत हो गई हैं। खासकर निखत जरीन पर देश की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि वह पहले भी दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं और बड़े टूर्नामेंट का अनुभव रखती हैं।


लिवरपूल में हो रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने शुरुआती दौर में ही दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। निखत जरीन की फॉर्म और अन्य खिलाड़ियों का आत्मविश्वास देखकर साफ है कि भारत इस बार भी पदकों की दौड़ में मजबूती से शामिल रहेगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram