September 17, 2025 1:36 AM

मध्य प्रदेश के चार जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 15 सितंबर से फिर भीग सकता है पूरा प्रदेश

madhya-pradesh-heavy-rain-alert-15-september-weather-update

मध्य प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 15 सितंबर से पूरे प्रदेश में होगी तेज बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे में इन इलाकों में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, बाकी जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से ही धूप-छांव के बीच बादलों का डेरा बना हुआ है। अनुमान है कि दोपहर बाद हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।


राजधानी और अन्य जिलों में मंगलवार को बारिश का असर

मंगलवार को प्रदेश के 11 जिलों में अलग-अलग स्तर की बारिश दर्ज की गई।

  • भोपाल में ढाई घंटे के भीतर डेढ़ इंच बारिश दर्ज हुई।
  • सागर में सवा इंच, जबकि छिंदवाड़ा और मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई।
  • नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, सतना, डिंडौरी, उमरिया और सीधी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।
  • रातभर रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा।

इसके विपरीत इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में तेज धूप खिली रही।


जलभराव और डैम के गेट खोले गए

मंगलवार को भारी बारिश के कारण राजधानी भोपाल के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।

  • बाणगंगा चौराहे सहित कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
  • कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ गया। दोपहर करीब 1 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोलना पड़ा
  • इससे पहले 6 सितंबर को भी तालाब का जलस्तर 1666.80 फीट तक पहुंचने पर एक गेट खोला गया था।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि फिलहाल मानसूनी द्रौणिका प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। अन्य सिस्टम अभी प्रदेश से दूर है, इसलिए सिर्फ कुछ जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है।

  • 15 सितंबर तक यही स्थिति रहेगी।
  • इसके बाद एक नया कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा, जिससे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

अब तक हुई बारिश के आंकड़े

  • इस मानसून सीजन में अब तक प्रदेश में औसत 41.4 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।
  • सामान्य तौर पर इस समय तक 33.7 इंच पानी गिरना चाहिए था, यानी अब तक 7.7 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है।
  • प्रदेश की सामान्य बारिश का औसत 37 इंच है, जो पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया। यानी अभी तक औसत से 4.4 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है।

किन जिलों में बारिश का कोटा पूरा हुआ

अब तक प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। इनमें भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया शामिल हैं।

  • कई जिलों में बारिश सामान्य से कहीं ज्यादा हुई है।
  • श्योपुर में अब तक 213% बारिश दर्ज की जा चुकी है, यानी औसत से दोगुनी से भी ज्यादा।

मध्य प्रदेश में फिलहाल केवल चुनिंदा जिलों में भारी बारिश का दौर है, जबकि अधिकांश जगहों पर मौसम साफ है। हालांकि 15 सितंबर के बाद पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। इस बीच लोगों को जलभराव और निचले इलाकों में पानी भरने जैसी समस्याओं से सावधान रहने की सलाह दी गई है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram