October 15, 2025 3:34 PM

सम्राट सिनेमैटिक्स ने रिलीज़ किया ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का दमदार ट्रेलर, दिखे त्याग और नेतृत्व की प्रेरणादायक गाथा

  • फिल्म एक साधारण शुरुआत से असाधारण नेतृत्व तक की खूबसूरत गाथा है

सम्राट सिनेमैटिक्स ने अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। यह फिल्म एक साधारण शुरुआत से असाधारण नेतृत्व तक की खूबसूरत गाथा है। यह एक ऐसे सफर की कहानी है, जिसमें उत्तराखंड का अजय आनंद लोगों की सेवा में समर्पित होकर योगी बनता है और आगे चलकर भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बन जाता है। यह फिल्म शान्तनु गुप्ता की सबसे अधिक बिकने वाली किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है।
ट्रेलर की शुरुआत गढ़वाल की खूबसूरत वादियों, अजय के परिवार और बचपन की दोस्तियों से होती है, जो आगे चलकर उसके जीवन बदल देने वाले संन्यास लेने के फैसले तक पहुँचती है। यहीं से उसकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू होती है एक ऐसी धरती पर, जहाँ गुंडागर्दी और बाहुबली नेताओं का राज है। शांति जल्द ही संघर्ष में बदल जाती है, जब अजय भ्रष्ट व्यवस्था को चुनौती देता है और आध्यात्मिक साधनाओं से आगे बढ़कर निर्णायक नेतृत्व और सुधार का रास्ता चुनता है। दमदार डायलॉग्स और शानदार दृश्यों से सजे इस ट्रेलर में बेकाबू ज़मीन की हलचल और अजय आनंद की आत्मिक यात्रा की गहराई दोनों झलकती हैं।
अजेय अजय के त्याग और विचारधारा में हुए बदलाव को दिखाती है, जिसने उसके व्यक्तित्व को नया रूप दिया। उत्तराखंड की कठिन पहाड़ियों से लेकर सत्ता के गलियारों तक, हर फ्रेम एक गहरी भावना और उद्देश्य से परिपूर्ण है।
फिल्म में लीड रोल में अनंतविजय जोशी, मार्गदर्शक बड़े महाराज के किरदार में परेश रावल, अहम् भूमिकाओं में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अजय मेंगी, वहीं गरिमा विक्रांत सिंह और पवन मल्होत्रा डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को प्रामाणिकता, ड्रामा और प्रेरणा का बेहतरीन संगम देने का वादा करती है।
अजेय का निर्देशन रवीन्द्र गौतम ने किया है और इसे ऋतु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है, जबकि संगीत दिया है मीत ब्रदर्स ने। फोटोग्राफी की जिम्मेदारी विश्नु राव ने संभाली है और प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं उदई प्रकाश सिंह। एसोसिएट प्रोड्यूसर्स के तौर पर (सूरज सिंह) बी-लाइव प्रोडक्शंस और इतिहास एकेडमी जुड़े हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram