September 17, 2025 1:30 AM

मध्यप्रदेश : 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, धार और अशोकनगर के एसपी बदले

मध्यप्रदेश में बड़ा फेरबदल : 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, धार और अशोकनगर को मिले नए एसपी

मध्यप्रदेश में बड़ा फेरबदल : 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, धार और अशोकनगर को मिले नए एसपी

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस सूची में डीआईजी और एसपी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। सबसे अहम बदलाव धार और अशोकनगर जिलों में हुआ है, जहां नए पुलिस अधीक्षक पदस्थ किए गए हैं।

धार और अशोकनगर को मिले नए एसपी

धार जिले में अब मयंक अवस्थी नए पुलिस अधीक्षक होंगे, जबकि अशोकनगर जिले की जिम्मेदारी राजीव कुमार मिश्रा को सौंपी गई है। दोनों ही अधिकारी अब तक एआईजी पीएचक्यू में पदस्थ थे।

डीआईजी स्तर पर बड़े बदलाव

कई जिलों और रेंजों में डीआईजी स्तर पर भी परिवर्तन किए गए हैं। छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, भोपाल ग्रामीण, इंदौर ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी पदस्थ किए गए हैं। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम व मुख्यालय) को भी बदला गया है।

तबादला सूची (चयनित अधिकारी)

  • ललित शाक्यवार : डीआईजी छतरपुर से डीआईजी भोपाल
  • मुकेश कुमार श्रीवास्तव : डीआईजी बालाघाट से डीआईजी मानवाधिकार आयोग, भोपाल
  • सुनील कुमार पांडे : डीआईजी सागर से डीआईजी पीएचक्यू
  • ओमप्रकाश त्रिपाठी : डीआईजी भोपाल ग्रामीण से डीआईजी बिसबल भोपाल
  • मनोज कुमार सिंह : डीआईजी रतलाम से डीआईजी लोकायुक्त संगठन, भोपाल
  • मोनिका शुक्ला : डीआईजी रेल भोपाल से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल
  • निमिष अग्रवाल : डीआईजी रतलाम से डीआईजी इंदौर ग्रामीण
  • डी. कल्याण चक्रवर्ती : डीआईजी छिंदवाड़ा से डीआईजी पीएचक्यू भोपाल
  • पंकज श्रीवास्तव : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल से डीआईजी पीएचक्यू भोपाल
  • राजेश कुमार सिंह : डीआईजी पीआरटीएस इंदौर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर
  • हेमंत चौहान : डीआईजी एससीआरबी पीएचक्यू से डीआईजी रीवा
  • विजय कुमार खत्री : डीआईजी रेडियो भोपाल से डीआईजी छतरपुर
  • विनीत कुमार जैन : डीआईजी अशोकनगर से डीआईजी बालाघाट
  • मनोज कुमार सिंह : डीआईजी धार से डीआईजी इंदौर ग्रामीण
  • राकेश कुमार सिंह : डीआईजी पीएचक्यू से डीआईजी छिंदवाड़ा
  • राजेश सिंह : डीआईजी रीवा से डीआईजी भोपाल ग्रामीण
  • शशींद्र चौहान : एडीआईजी सेनानी 32वीं वाहिनी से डीआईजी सागर
  • मयंक अवस्थी : एआईजी पीएचक्यू से एसपी धार
  • राजीव कुमार सिंह : एआईजी पीएचक्यू से एसपी अशोकनगर

प्रशासनिक दृष्टि से अहम कदम

सरकार ने यह तबादले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले और त्योहारी सीजन की सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए किए हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ जिलों में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक चुनौतियों को देखते हुए नई टीम को जिम्मेदारी दी गई है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram