October 15, 2025 11:29 PM

गुवाहाटी में अमित शाह का वार: मोदी और उनकी मां पर टिप्पणी को बताया शर्मनाक

amit-shah-slams-congress-on-rahul-gandhi-remarks

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला: मोदी और उनकी मां को गाली देने पर राहुल से मांगी माफी

मोदी और उनकी मां को गाली देने पर अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

गुवाहाटी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता पर अपशब्द कहे जाने के मामले ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुवाहाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान मंच से मोदी जी और उनकी मां को गाली दी गई, जो न केवल शर्मनाक बल्कि भारतीय राजनीति के स्तर को गिराने वाला कार्य है।

“राहुल गांधी माफी मांगें” – अमित शाह

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी की माताजी ने गरीबी में अपने बच्चों का पालन-पोषण कर उन्हें संस्कार दिए। उन्होंने सादगी और संघर्ष से भरा जीवन बिताया। आज उनका बेटा दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस द्वारा उनकी माताजी को गाली देना निंदनीय है। शाह ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर राहुल में थोड़ी भी शर्म बाकी है, तो उन्हें मोदी जी और उनकी मां से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”

“गाली देकर जनादेश नहीं मिलेगा”

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने आज से नहीं बल्कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही लगातार अपशब्द कहने की परंपरा बना ली है। उन्होंने याद दिलाया कि सोनिया गांधी ने मोदी जी को ‘मौत का सौदागर’ कहा, मणिशंकर अय्यर ने ‘नीच आदमी’, जयराम रमेश ने ‘भस्मासुर’, जबकि दिग्विजय सिंह, रेणुका चौधरी और अन्य नेताओं ने भी उन्हें ‘जहरीला सांप, वायरस और रावण’ तक कहा। शाह ने तीखे स्वर में कहा – “क्या इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर कांग्रेस जनता का विश्वास जीत पाएगी? नहीं। जितनी ज्यादा गालियां मोदी जी को दोगे, कमल का फूल उतना ही ज्यादा खिलकर आसमान को छुएगा।”

कांग्रेस की राजनीति पर करारा वार

अमित शाह ने राहुल गांधी की यात्राओं को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ बताते हुए कहा कि यह यात्रा केवल नफरत की राजनीति को आगे बढ़ाने का जरिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने और मोदी विरोध में नकारात्मक राजनीति का सहारा ले रही है, लेकिन जनता कांग्रेस की इस कोशिश को हर बार नकार रही है।

“गालियां भारतीय राजनीति को गर्त में ले जाएंगी”

शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि अपशब्दों की राजनीति से देश का सार्वजनिक जीवन ऊंचाई पर नहीं जाएगा, बल्कि और नीचे गिर जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा सकारात्मक राजनीति को आगे रखा है और जनता ने हर बार कांग्रेस को गाली राजनीति का करारा जवाब दिया है।

भाजपा का पलटवार तेज

इस पूरे विवाद ने भाजपा को कांग्रेस पर हमले का नया मौका दे दिया है। शाह के बयान के बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उनका कहना है कि कांग्रेस अब जनता का विश्वास खो चुकी है और नफरत की राजनीति के सहारे खुद को बचाने की कोशिश कर रही है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram