August 30, 2025 6:18 AM

विराट के लिए बदला अपना रूप: रजत वर्मा बोले- फिटनेस मेरा शौक नहीं, लेकिन किरदार ने सिखाया अनुशासन

सोनी सब का हाल ही में लॉन्च हुआ शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी भावुक कहानी और रिश्तों की सच्चाई को दर्शाते किरदारों के कारण दर्शकों के दिल जीत रहा है। मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की कहानी है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और धीरे-धीरे बिखरते अपने घर की मजबूत आधारशिला बन जाती है। अन्विता के दोस्त विराट का किरदार निभा रहे हैं प्रतिभाशाली अभिनेता रजत वर्मा, जिनकी सहज और आकर्षक शख्सियत ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया है।
अपनी बॉय-नेक्स्ट-डोर इमेज के लिए पहचाने जाने वाले रजत वर्मा इस बार एक नए रूप में नज़र आ रहे हैं —ज़्यादा फिट, डिफ़ाइंड और आत्मविश्वास से भरपूर। अपने किरदार विराट को वास्तविक और दमदार बनाने के लिए उन्होंने मसल्स बढ़ाने और शारीरिक रूप से मजबूत बनने पर कड़ी मेहनत की है। भले ही रजत कभी भी वर्कआउट या जिम में घंटों बिताने के शौकीन नहीं रहे, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और अपनी तैयारी का अहम हिस्सा बना लिया। अनुशासित वर्कआउट से लेकर डाइट पर ध्यान देने तक—उन्होंने खुद को पूरी तरह किरदार में ढालने का प्रयास किया है।
अपनी इस ट्रांसफ़ॉर्मेशन यात्रा पर बात करते हुए रजत वर्मा ने कहा , “जब मुझे पहली बार विराट का रोल सुनाया गया, तभी मुझे समझ आ गया था कि यह अब तक किए गए मेरे सभी किरदारों से अलग होगा। विराट की स्क्रीन पर मौजूदगी मजबूत है और उसे निभाने के लिए मुझे खुद भी बदलाव से गुजरना था। इसलिए मैंने वर्कआउट शुरू किया, मसल्स गेन करने पर काम किया। सच कहूँ तो यह मेरी तैयारी का सबसे मुश्किल हिस्सा रहा क्योंकि मैं कभी फिटनेस का शौकीन नहीं रहा, जिम में पसीना बहाना तो मेरी आदत में ही नहीं था। मुझे पता था कि विराट को सच्चाई से दिखाने के लिए मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलना होगा। यह सफर आसान नहीं था—सुबह जल्दी उठना, सख़्त रूटीन निभाना और वज़न उठाना मेरे लिए बिल्कुल नया था। कई बार लगा कि क्या मैं इसे निभा पाऊँगा? लेकिन हर बार जब मैंने विराट का स्केच देखा, मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। मैं चाहता था कि दर्शक स्क्रीन पर एक ऐसा बदलाव देखें, जो वास्तविक और विश्वसनीय लगे। इस किरदार ने मुझे अनुशासन, धैर्य और दृढ़ता सिखाई है। भले ही आज भी मुझे वर्कआउट पसंद नहीं, लेकिन अब मैंने इस प्रक्रिया का सम्मान करना सीख लिया है क्योंकि इसने मुझे न सिर्फ़ एक बेहतर अभिनेता बनाया है बल्कि एक इंसान के रूप में भी विकसित किया है।”

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram