August 30, 2025 2:20 PM

मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश से राहत, कल से फिर सक्रिय होगा नया सिस्टम

https://swadeshjyoti.com/madhya-pradesh-heavy-rain-alert-highway-closed/

मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश से राहत, कल से फिर सक्रिय होगा नया सिस्टम | Weather Update MP

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से बुधवार को लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि आज प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि, कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी जारी रहेगी। वहीं, 28 अगस्त से एक नया मानसूनी सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे दक्षिण और मध्य भारत के हिस्सों में फिर से तेज बारिश की शुरुआत हो सकती है।

राजधानी सहित कई जिलों में हल्की बारिश का अनुमान

भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित कई जिलों में बुधवार को केवल हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। राजधानी भोपाल में भी आज तेज बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत फिलहाल केवल एक दिन की है, क्योंकि नया सिस्टम फिर से प्रदेश में बारिश की रफ्तार बढ़ा देगा।

रतलाम में सवा इंच बारिश, कई जिलों में बूंदाबांदी

मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रतलाम में करीब सवा इंच पानी गिरा। वहीं नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, नौगांव और उमरिया में भी हल्की बारिश हुई। जलस्तर बनाए रखने के लिए जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट और नर्मदापुरम के तवा डैम के 3 गेट खोले गए।

मौसम वैज्ञानिक का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश से मानसून ट्रफ दूर हो गई है, जिसकी वजह से तेज बारिश रुक गई है। लेकिन 28 अगस्त से कम दबाव का क्षेत्र फिर से सक्रिय होगा और इसका असर विशेष रूप से दक्षिणी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में ज्यादा दिखाई देगा।

औसत से ज्यादा हुई है बारिश

प्रदेश में अब तक औसतन 35.6 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक 29 इंच पानी गिरना चाहिए था। यानी अभी तक 6.6 इंच अधिक वर्षा हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सामान्य औसत 37 इंच वर्षा होती है और इस बार 96% बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि 1.4 इंच और पानी गिरता है तो इस साल भी मानसूनी बारिश का पूरा कोटा पूरा हो जाएगा। पिछली बार राज्य में 44 इंच से ज्यादा पानी दर्ज किया गया था।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram