फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग ‘बीबीबी’ पर रखी बरकरार, मजबूत वृद्धि दर पर भरोसा
भारतीय साख की मजबूती और स्थिर आर्थिक परिदृश्य को मिला समर्थन
पत्रकार: नई दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण (Stable Outlook) के साथ ‘बीबीबी’ पर बरकरार रखा है। यह निवेश योग्य श्रेणी का सबसे निचला स्तर है, लेकिन वैश्विक वित्तीय जगत में यह संकेत देता है कि भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर और भरोसेमंद बनी हुई है।
फिच की यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 18 वर्षों बाद भारत की साख को ‘बीबीबी-’ से बढ़ाकर ‘बीबीबी’ कर दिया था। इस बढ़ोतरी को भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक माना गया था।
मजबूत वृद्धि दर और वित्तीय स्थिरता पर भरोसा
फिच ने कहा कि भारत की रेटिंग को मजबूती तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, ठोस बाह्य वित्तीय स्थिति और मजबूत घरेलू मांग से मिली है। एजेंसी ने माना कि भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5% रहने की संभावना है, जो पिछले वित्त वर्ष के समान होगी। यह वृद्धि दर ‘बीबीबी’ रेटिंग वाले देशों के औसत 2.5% से कहीं अधिक है।
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, भारत का आर्थिक परिदृश्य अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में ज्यादा मजबूत बना हुआ है। हालांकि, एजेंसी ने यह भी कहा कि बीते दो वर्षों में विकास की गति कुछ धीमी पड़ी है, लेकिन दीर्घकालिक संभावनाएं अभी भी सकारात्मक हैं

।
जीएसटी सुधार से बढ़ेगी रफ्तार
फिच रेटिंग्स ने अपने आकलन में यह भी जोड़ा कि यदि भारत सरकार प्रस्तावित जीएसटी सुधारों को लागू करती है तो इससे उपभोग में बढ़ोतरी होगी और विकास संबंधी जोखिम कम हो जाएंगे।
इसके अलावा, राजकोषीय अनुशासन, इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और उत्पादन से जुड़ी योजनाएं (PLI स्कीम) भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक मानी जा रही हैं।
एसएंडपी का ऐतिहासिक कदम और अब फिच का भरोसा
गौरतलब है कि 14 अगस्त 2025 को एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 18 साल बाद भारत की रेटिंग में सुधार किया था। उस फैसले को वैश्विक निवेशकों ने भारत की आर्थिक नीतियों पर भरोसे के रूप में देखा। अब फिच ने भी भारत की साख को ‘बीबीबी’ पर बनाए रखते हुए इस धारणा को और मजबूती दी है कि भारत की आर्थिक स्थिति स्थिर है और भविष्य की दिशा सकारात्मक है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- अमेरिकी टैरिफ संकट के बीच पीएम मोदी का एशिया दौरा: जापान यात्रा संपन्न कर चीन रवाना
- राधा अष्टमी 2025 : राधा रानी के प्रिय भोग और सुखी जीवन के उपाय
- एशिया कप हॉकी: चीन को हराने के बाद अब जापान से भिड़ेगी भारतीय टीम, हरमनप्रीत की अगुवाई में सुधार की होगी कसौटी
- टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा: सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत-जापान सहयोग को नई दिशा
- भारत-जापान के बीच ऐतिहासिक समझौता: चंद्रयान-5 मिशन में इसरो और जाक्सा मिलकर करेंगे काम