October 15, 2025 11:14 PM

शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी यूपी सरकार

shubhanshu-shukla-scholarship-announcement-lucknow

शुभांशु शुक्ला स्कॉलरशिप योजना: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, लखनऊ में भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत
पत्रकार: चंद्रकिशोर शर्मा, लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष विज्ञान में भारत का परचम लहराकर न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।

सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर शुभांशु शुक्ला और उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और शुक्ला के छोटे बेटे को दुलारते हुए कहा कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 18 दिनों में शुभांशु ने 300 से अधिक बार पृथ्वी की परिक्रमा की। उन्होंने कहा – “लखनऊ में कई लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में पूरा शहर भी नहीं घूम पाते, लेकिन शुभांशु ने पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाया। यह वाकई अद्भुत है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ आज की सफलता नहीं है, बल्कि भारत की उस वैज्ञानिक विरासत का हिस्सा है जो हमारे पूर्वजों से हमें मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि शुभांशु के अनुभव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे और भारत के भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए अहम साबित होंगे।


लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत

इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (आईएसएस) पर एक्सिओम मिशन-4 के मिशन पायलट के रूप में तिरंगा फहराने वाले शुभांशु शुक्ला का लखनऊ लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर सुषमा खर्कवाल ने उनका अभिनंदन किया। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, नागरिक और समर्थक भी मौजूद रहे।

एयरपोर्ट से गोमतीनगर विस्तार स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) तक रोड शो निकाला गया। शहर में कई जगहों पर तोरणद्वार सजाए गए। लोकभवन में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नागरिक अभिनंदन समारोह भी आयोजित होगा।


“मैं उतना प्रतिभाशाली नहीं, जितना आप लोग हैं” – शुभांशु

सीएमएस में छात्रों को संबोधित करते हुए शुभांशु शुक्ला ने भावुक होकर कहा –
“आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। मैं उतना प्रतिभाशाली नहीं हूं, जितना आप लोग हैं। सही समय पर सही अवसर मिलने से मैं यह मुकाम हासिल कर पाया हूं। आपके भीतर अपार क्षमता है और मुझे पूरा भरोसा है कि आप भविष्य में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करेंगे।”

उन्होंने कहा कि लोग उनसे अक्सर यह पूछते हैं कि वे अंतरिक्ष यात्री कैसे बने, न कि उन्होंने स्पेस स्टेशन पर क्या किया। शुक्ला ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प और मेहनत पर भरोसा करें।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram