परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं माता-पिता, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति तथा आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने अपने जीवन के सबसे खास लम्हों में से एक का ऐलान कर दिया है। यह जोड़ा जल्द ही माता-पिता बनने वाला है। सोमवार को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा करते हुए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को यह खुशखबरी दी।

इंस्टाग्राम पोस्ट से साझा की खुशखबरी
परिणीति और राघव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संयुक्त पोस्ट किया। पोस्ट में एक प्यारी तस्वीर है, जिसमें नवजात शिशु के नन्हे पैरों की छाप दिखाई दे रही है। तस्वीर पर लिखा है – “1+1 = 3”। इसके साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा – “हमारी छोटी दुनिया, जल्द ही आने वाली है।”
इस भावुक पोस्ट ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे दोनों को शुभकामनाओं से नवाजने लगे।
https://www.instagram.com/p/DNxJuZv5okE/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड और राजनीति जगत से बधाइयों की बौछार
खबर सामने आते ही बॉलीवुड के कई सितारों ने परिणीति और राघव को शुभकामनाएं दीं।
- अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लिखा – “बधाई।”
- भूमि पेडनेकर ने तीन लाल दिल वाले इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।
- टीना दत्ता ने भी कपल को बधाई दी।
- सोनम कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा – “बधाई हो डार्लिंग।”
- वहीं प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी समेत कई सितारों ने भी अपनी छोटी बहन और उनके पति को शुभकामनाएं दीं।
फैंस भी कमेंट बॉक्स में ढेरों शुभकामनाएं भेजते हुए यह जताने लगे कि वे परिणीति और राघव के परिवार में नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
परिणीति और राघव की शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में शादी रचाई थी। इस भव्य शादी समारोह में बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक की नामी हस्तियों ने शिरकत की थी।
राघव चड्ढा ने हाल ही में एक टीवी शो के दौरान मजाक-मजाक में संकेत दिया था कि घर में खुशखबरी आने वाली है। अब परिणीति की इंस्टाग्राम पोस्ट ने उस संकेत को सच साबित कर दिया।
परिणीति का वर्कफ्रंट
प्रेग्नेंसी की खुशखबरी के बीच परिणीति चोपड़ा अपने काम को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वे जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक अनटाइटल्ड वेब सीरीज के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा कर रहे हैं और इसका निर्माण सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा कर रहे हैं।
इस सीरीज में परिणीति के साथ सोनी राजदान, ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, हरलीन सेठी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, सुमीत व्यास और अन्य कलाकार नजर आएंगे।
फैंस में खुशी की लहर
परिणीति और राघव की जोड़ी हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। एक तरफ परिणीति अपने फिल्मी करियर में लगातार नए प्रयोग कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर राघव चड्ढा राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं। अब दोनों जल्द ही पैरेंटहुड की इस नई यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं।
फैंस का कहना है कि परिणीति और राघव का यह नया अध्याय न सिर्फ उनके जीवन का बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी बेहद खास है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की परम सुंदरी सिनेमाघरों में, पहले दिन साधारण कलेक्शन
- पहली तिमाही में 7.8% की दर से बढ़ी देश की अर्थव्यवस्था, पांच तिमाहियों में सबसे तेज रफ्तार
- जापान दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी: टोक्यो के शोरिनजन दारुमा जी मंदिर पहुंचे, भाग्यशाली दारुमा डॉल की मिली भेंट
- बिहार मतदाता सूची मामले में समय सीमा बढ़ाने की मांग पर 1 सितंबर को होगी सुनवाई
- डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी का मामला: कोर्ट ने दर्ज करने का आदेश दिया मुकदमा, विवेचना लखनऊ पुलिस को ट्रांसफर