केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिलवारा में साहसी युवा गिरिराज को ट्रैक्टर भेंट किया
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के बाढ़ प्रभावित लिलवारा गांव में शुक्रवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे और साहसी युवा गिरिराज प्रजापति को नया ट्रैक्टर भेंट किया।
दरअसल, बीते दिनों आई बाढ़ के दौरान गिरिराज ने अपने पुराने ट्रैक्टर की मदद से कई ग्रामीणों की जान बचाई थी। उसने पूरी रात बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया। इस दौरान उसका ट्रैक्टर पानी में फंसकर बंद हो गया और इंजन भी खराब हो गया। लेकिन गिरिराज ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करना जारी रखा।

गुरुवार को जब सिंधिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे, तब उन्होंने लिलवारा गांव में ग्रामीणों से संवाद किया। वहीं उन्हें जानकारी मिली कि गिरिराज ने असाधारण साहस का परिचय देकर कई जिंदगियाँ बचाईं। उसी समय सिंधिया ने वादा किया था कि वे गिरिराज को नया ट्रैक्टर देंगे। शुक्रवार को उन्होंने महज 12 घंटे के भीतर अपना वादा निभाया और स्वयं ट्रैक्टर चलाकर गिरिराज के घर तक पहुंचाए।
इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि गिरिराज का साहस और सेवा भाव पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, “आपदा की घड़ी में गिरिराज नायक बनकर सामने आए। यह सिर्फ अपने गांव का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव है। उनका त्याग और निस्वार्थ सेवा आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनेगा। यह ट्रैक्टर उनके जीवन में नई राह खोलेगा और उनकी मेहनत को नई गति देगा।”
गिरिराज की मां की ओर इशारा करते हुए सिंधिया ने भावुक होकर कहा, “अब यह केवल आपका बेटा नहीं, बल्कि मेरा बेटा भी है।”
लिलवारा गांव के ग्रामीणों ने भी इस पहल पर सिंधिया का आभार व्यक्त किया और गिरिराज के साहसिक कार्य पर गर्व जताया।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- ग्वालियर क्षेत्रीय पर्यटन सम्मेलन: 3,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, रोजगार सृजन और पर्यटन विकास को मिलेगी गति
- पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर जेलेंस्की से की बात, भारत का शांतिपूर्ण समाधान में समर्थन जारी
- जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, तमिलनाडु में होगा टूर्नामेंट
- अमेरिकी टैरिफ से बेअसर भारत का निर्यात, पीयूष गोयल ने जताया भरोसा – इस साल पिछले साल से ज्यादा होगा एक्सपोर्ट
- संसद में स्थापित होंगे पुरी रथ यात्रा के पहिए, ओडिशा की परंपरा को मिलेगा राष्ट्रीय प्रतीक का दर्जा