August 30, 2025 6:17 AM

बींदणी’ के बाद सन नियो की नई सौगात – आ रहा है भावनाओं से सजा ओरिजिनल शो ‘सत्‍या साची’

  • दो बहनों का गहरा बंधन बेहद संवेदनशील ढंग से उभरकर सामने आता है

मध्य प्रदेश,अगस्त 2025: जैसे ही दर्शक‘ प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी ’ की कहानी से जुड़ने लगे थे, उसी क्षण सन नियो लेकर आया है एक और दिल को छू लेने वाली अनूठी प्रस्तुति। चैनल का नया ओरिजिनल शो ‘ सत्‍या साची ’ जो दर्शकों को दिखाएगा बहनों के पवित्र रिश्ते की ऐसी दास्तान, जिसमें छलकेंगी मासूमियत, अपनापन, भावनाएँ और अटूट वादे। शो की पहली झलक उसके टीज़र में दिखाई देती है, जहाँ दो बहनों का गहरा बंधन बेहद संवेदनशील ढंग से उभरकर सामने आता है। इस सीन को देखते ही दर्शक उस अपनेपन और दो बच्चियों के बीच के उस गहरे प्यार को महसूस करेंगे, जो हर परिवार और हर रिश्ते का अभिन्न हिस्सा है। यह कहानी है दो बहनों की, जो बचपन से लेकर जीवन की हर कठिनाई तक साथ-साथ खड़ी रहीं और हर परिस्थिति में एक-दूसरे का सहारा बनीं। लेकिन सवाल यह है कि कौन हैं ये बहनें? कैसी है इनकी यात्रा? और क्या यह रिश्ता जीवन के हर मोड़ पर अटूट बना रह पाएगा? यही सवाल दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाते हैं और उन्हें एक भावनात्मक सफ़र की ओर ले जाते हैं-प्यार, विश्वास और साहस से भरे उस रिश्ते की ओर, जो सीधे दिल तक पहुँचता है। सत्‍या साची’, दो बहनों के निर्मल और अटूट संबंध पर आधारित यह कहानी सन नियो के दिल से किये वादे को फिर से साकार करता है। यही कारण है कि सन नियो लगातार ऐसी कहानियां लेकर आता है, जो केवल मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि दिलों को जोड़ती हैं, प्रेरित करती हैं और आपकी यादों में एक अमिट छाप छोड़ जाती हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram