August 31, 2025 1:54 AM

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों की नजर IPO और वैश्विक बाजार पर

sensex-nifty-up-4-ipo-open-global-market-trend

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, 4 IPO आज से खुले, निवेशकों की नजर वैश्विक बाजार पर

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 81,550 के स्तर पर और निफ्टी लगभग 80 अंक बढ़कर 24,950 पर कारोबार कर रहा है। इस मजबूती के पीछे ऑटो, तेल-गैस और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में उछाल अहम कारण रहा।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में 3% तक की मजबूती दर्ज की गई। वहीं बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर करीब 1% टूटे।
निफ्टी में भी लगभग समान स्थिति रही। इसके 50 शेयरों में से 24 हरे निशान पर रहे जबकि 26 में गिरावट रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE का ऑटो, मीडिया और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा, जबकि FMCG और फार्मा इंडेक्स में मामूली कमजोरी आई।

IPO का सीजन, निवेशकों की बड़ी उम्मीदें

इस हफ्ते बाजार में आईपीओ का जोर देखने को मिल रहा है। मेनबोर्ड सेगमेंट में कुल 5 कंपनियों के पब्लिक इश्यू आ रहे हैं जिनसे लगभग 3,585 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। इनमें से 4 IPO आज से खुल गए हैं जिनमें निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। इन चारों कंपनियों के जरिए करीब 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

इसके अलावा मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को खुलेगा और 22 अगस्त को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाने का है। IPO का प्राइस बैंड ₹533 से ₹561 तय किया गया है और एक लॉट का साइज 26 शेयरों का रखा गया है। 2008 में स्थापित यह कंपनी इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में काम करती है।

वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेत

भारतीय बाजार को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिले। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.14% गिरकर 43,652 पर बंद हुआ और कोरिया का कोस्पी 0.45% गिरकर 3,162 पर आ गया। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.068% बढ़कर 25,194 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33% चढ़कर 3,740 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 18 अगस्त को डाउ जोन्स 0.076% की गिरावट के साथ 44,912 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नैस्डैक कंपोजिट 0.031% बढ़कर 21,630 पर और S\&P 500 0.010% नीचे 6,449 पर बंद हुआ।

घरेलू और विदेशी निवेशकों की चाल

निवेशकों की खरीद-बिक्री के आंकड़ों से भी बाजार की धारणा स्पष्ट होती है। 18 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 550.85 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,103.81 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अगस्त महीने में अब तक FIIs ने 23,640.66 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। इसके विपरीत घरेलू निवेशकों ने इसी अवधि में 59,899.09 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है। जुलाई में FIIs ने 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने 60,939.16 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। यह ट्रेंड दिखाता है कि विदेशी निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं, लेकिन घरेलू निवेशकों का भरोसा अभी मजबूत है।

सोमवार की बड़ी तेजी

सोमवार, 18 अगस्त को शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई थी। उस दिन सेंसेक्स 676 अंक (0.84%) उछलकर 81,274 पर और निफ्टी 246 अंक (1%) चढ़कर 24,877 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर चढ़े थे। मारुति सुजुकी के शेयर में 9.13% और बजाज फाइनेंस में 5.13% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में भी 1% से 4% तक की तेजी रही।
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में बढ़त रही। NSE का ऑटो इंडेक्स 4.18% चढ़ा जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। हालांकि IT, मीडिया और फार्मा इंडेक्स थोड़े कमजोर रहे।

आने वाले दिनों का परिदृश्य

विशेषज्ञों का मानना है कि 21 और 22 अगस्त भारतीय शेयर बाजार के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह का कहना है कि इन दो दिनों में बाजार की दिशा बदल सकती है और नया ट्रेंड उभर सकता है।

साथ ही, इस हफ्ते अमेरिकी बाजार की चाल, विदेशी निवेशकों की रणनीति, GST सुधारों की दिशा और तकनीकी कारक भी बाजार की चाल तय करेंगे। निवेशकों के लिए यह हफ्ता खासा अहम है क्योंकि लगातार IPO और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच घरेलू निवेशकों की मजबूत उपस्थिति बाजार को सहारा दे सकती है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram