August 30, 2025 11:11 PM

शिवपुरी में ट्रक और ट्रैवलर की भिड़ंत, गुजरात के 4 लोगों की मौत

shivpuri-truck-traveller-accident-4-gujarat-dead

शिवपुरी सड़क हादसा: ट्रक-ट्रैवलर भिड़ंत में गुजरात के 4 लोगों की मौत, 7 घायल

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बड़ा हादसा हो गया। शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाईवे पर ट्रक और ट्रैवलर की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे अमोला घाटी के पास हुआ। हादसे का शिकार हुई ट्रैवलर में गुजरात के लगभग 20 लोग सवार थे, जो काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद लौट रहे थे। यह सभी लोग गुजरात के मेहसाणा और सुरेंद्रनगर ज़िले के रहने वाले थे और जाने-माने कथावाचक डॉ. लंकेश बाबू की टीम का हिस्सा थे। डॉ. लंकेश शुक्रवार को ही फ्लाइट से गुजरात रवाना हो गए थे।

गायक हार्दिक दवे समेत चार की मौत

पुलिस के अनुसार, हादसे में सिंगर हार्दिक दवे (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान राजा ठाकुर (28), अंकित ठाकुर (17) और राजपाल सोलंकी (60) ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही गुजरात में शोक की लहर फैल गई।

पुलिस और प्रशासन अलर्ट

घटना की सूचना मिलते ही सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमोला घाटी का यह क्षेत्र काफी दुर्घटनाग्रस्त माना जाता है। खराब मोड़ और तेज रफ्तार के चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके, ट्रैफिक नियमों और सुरक्षा इंतज़ामों की अनदेखी के कारण ऐसी घटनाएं थम नहीं रही हैं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram