‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर लॉन्च पर हंगामा | विवेक अग्निहोत्री की फिल्म रिलीज से पहले विवादों में
‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर रिलीज: 1946 के कोलकाता दंगों और नोआखाली नरसंहार पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म
‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी विवादित और चर्चित फिल्मों के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अब अपनी नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लेकर आए हैं। शनिवार को इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया और सिनेमाई हलकों में नई बहस छेड़ दी है। यह फिल्म 1946 में बंगाल में हुए भीषण दंगों और नोआखाली नरसंहार पर आधारित है, जिसे भारतीय इतिहास का एक दर्दनाक अध्याय माना जाता है।

ट्रेलर में दिखाए गए खून-खराबे ने बढ़ाया गुस्सा
3 मिनट 32 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में दंगों के विभत्स दृश्य दिखाए गए हैं। खून-खराबा, हिंसा और तबाही की झलक दर्शकों को झकझोर देती है। विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर वही फॉर्मूला अपनाया है, जिसके लिए उनकी पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा में रही थी। यानी, दो अलग-अलग कालखंडों की कहानियों को समानांतर रूप से परदे पर उतारना।
एक ओर फिल्म में 1946 के कोलकाता दंगों की घटनाओं को दिखाया गया है, तो दूसरी ओर वर्तमान समय में उन घटनाओं पर हो रही जांच-पड़ताल और सवाल-जवाब को सामने लाया गया है।

महात्मा गांधी और जिन्ना भी ट्रेलर में नजर आए
ट्रेलर की एक खास बात यह है कि इसमें महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के किरदार भी नजर आते हैं। अनुपम खेर महात्मा गांधी का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनका लुक और संवाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके अलावा, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी की झलक भी ट्रेलर में दिखाई देती है।
फिल्म की कहानी और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
‘द बंगाल फाइल्स’ का केंद्र 1946 में हुए कोलकाता दंगे और नोआखाली नरसंहार हैं। उस दौर में हजारों लोग मारे गए थे और लाखों लोग अपने घरों से बेघर हुए थे। फिल्म इसी ऐतिहासिक त्रासदी को बड़े पर्दे पर उतारने का प्रयास करती है। विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि उन्होंने इस फिल्म में इतिहास के उन पन्नों को दिखाने की कोशिश की है जिन्हें अक्सर नज़रअंदाज़ किया गया।

रिलीज से पहले विवादों में
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि फिल्म की घोषणा के बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही हैं और लगातार दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। उनकी मानें तो इतिहास के संवेदनशील पहलुओं को दिखाने के कारण फिल्म को लेकर विवाद खड़े किए जा रहे हैं।
VIDEO | As trailer launch of 'The Bengal Files' was stopped in Kolkata, filmmaker Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) says, "It has happened in front of you, camera captured, the trailer launch of CBFC approved movie was stopped, this is an anarchy, dictatorship… Police had come… pic.twitter.com/bALRD8ihIA
— Press Trust of India (@PTI_News) August 16, 2025
कलाकार और भूमिकाएं
‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये वही कलाकार हैं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया था। इस फिल्म में भी इन सभी से गहन और भावनात्मक अभिनय की उम्मीद की जा रही है।
5 सितंबर को होगी रिलीज
निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर देखकर यह साफ है कि इसमें ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर गहन विमर्श होगा और संभव है कि रिलीज के बाद यह फिल्म भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह बड़े राजनीतिक और सामाजिक विमर्श का हिस्सा बने।
विवेक अग्निहोत्री को मिली धमकियाँ, कहा– डराने की कोशिश हो रही है
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्रेलर लॉन्च के मंच से ही यह दावा किया कि फिल्म की घोषणा के बाद से उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर उन्हें और उनकी टीम को दबाव में लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन “सच्चाई को सामने लाने से कोई नहीं रोक सकता।”
Just landed in Kolkata and learnt that the venue for the trailer launch of #TheBengalFiles is cancelled.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 15, 2025
Who wants to suppress our voice?
And why?
But I can’t be silenced. Because truth can’t be silenced.
ट्रेलर तो कोलकाता में ही लांच होगा।
Pl share this video and support… pic.twitter.com/xraD7w9sRb
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!