August 31, 2025 8:05 AM

मध्यप्रदेश में 13 अगस्त से तेज बारिश का दौर, ग्वालियर में अब तक सबसे ज्यादा 35 इंच पानी

madhyapradesh-monsoon-barish-alert-2025

मध्यप्रदेश में 13 अगस्त से भारी बारिश का दौर, कई जिलों में अलर्ट

भोपाल। रविवार को भोपाल, सीहोर, श्योपुर और बड़वानी में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया और सक्रिय टर्फ लाइन के कारण 13 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। इससे पहले भी कई जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी। रविवार को हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले पांच दिन कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 13-14 अगस्त से बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी, जो अगस्त के अंत तक बनी रह सकती हैं।

अब तक 28.8 इंच बारिश, ग्वालियर आगे
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अब तक औसतन 28.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य मानसून का लगभग 78% है। जून-जुलाई में मजबूत सिस्टम के कारण 34% ज्यादा बारिश दर्ज हुई। पूर्वी हिस्से—जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में स्थिति सामान्य है। वहीं पश्चिमी हिस्से में भोपाल, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में भी औसत से अधिक बारिश हुई है।

ग्वालियर में अब तक 35 इंच बारिश हो चुकी है, जिससे यहां का वार्षिक कोटा पूरा हो गया है। भोपाल और जबलपुर में भी संतोषजनक बारिश दर्ज हुई है। हालांकि, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में स्थिति कमजोर है। इंदौर संभाग के आठ में से पांच जिलों में अब तक 13 इंच से भी कम बारिश हुई है। केवल अलीराजपुर और झाबुआ में 20 इंच से ज्यादा पानी गिरा है।

अगस्त में ही पूरा हो सकता है बारिश का कोटा
वैज्ञानिकों का मानना है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाला तेज बारिश का सिलसिला माह के अंत तक जारी रहेगा। इससे अधिकांश जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा होने की संभावना है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram