August 30, 2025 10:22 PM

मप्र को मिलेगी 1800 करोड़ की रेल कोच फैक्टरी, रक्षा मंत्री करेंगे भूमिपूजन

mp-beml-rail-coach-factory-1800-crore-raj-nath-singh

: मप्र को मिलेगी 1800 करोड़ की बीईएमएल रेल कोच फैक्टरी, रक्षा मंत्री करेंगे भूमिपूजन

भोपाल — मध्यप्रदेश को जल्द ही एक बड़ी औद्योगिक सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रायसेन जिले के उमरिया गांव में 1800 करोड़ रुपये की लागत से बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग स्थापित किया जाएगा। रविवार को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह परियोजना ब्राह्मा संयंत्र के नाम से जानी जाएगी और प्रदेश में औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखेगी। यहां वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच का निर्माण होगा, जो मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को मजबूत करेगा।

रोजगार और क्षेत्रीय विकास

परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा समेत आसपास के जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। लगभग 5,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही, तकनीकी संस्थानों के छात्रों के लिए प्रशिक्षण और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। निकटवर्ती औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप को भी इसका लाभ मिलेगा।

पर्यावरण और तकनीक पर जोर

संयंत्र को हरित फैक्टरी मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा। इसमें शून्य तरल अपशिष्ट प्रणाली, सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और टिकाऊ सामग्री का उपयोग किया जाएगा। साथ ही, अधिकांश तकनीक और सामग्री भारत में ही निर्मित होगी, जिससे विदेशी निर्भरता घटेगी।

उत्पादन क्षमता

शुरुआत में संयंत्र की क्षमता 125 से 200 कोच प्रतिवर्ष होगी, जिसे पांच वर्षों में बढ़ाकर 1,100 कोच प्रतिवर्ष किया जाएगा। इससे मध्यप्रदेश हाई-स्पीड रेल और मेट्रो निर्माण के वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।

मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के विकास और युवाओं के लिए रोज़गार का नया अध्याय बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह परियोजना औद्योगिक आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

यह रहा आपका समाचार SEO और “स्वदेश ज्योति” लाइन के साथ तैयार रूप में—


SEO Title: मप्र को मिलेगी 1800 करोड़ की बीईएमएल रेल कोच फैक्टरी, रक्षा मंत्री करेंगे भूमिपूजन
Slug: mp-beml-rail-coach-factory-1800-crore-raj-nath-singh
Meta Description: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरिया गांव में 1800 करोड़ रुपये की लागत से बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग स्थापित होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे भूमिपूजन, परियोजना से 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे।
Tags: Madhya Pradesh, BEML, Rail Coach Factory, Rajnath Singh, Mohan Yadav, Make in India, Atmanirbhar Bharat, Railway News, Industrial Development, Bhopal News


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram