October 15, 2025 10:14 PM

गड़बेता में रेल पटरी पर धमाका, बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस; जांच में मिले विस्फोटकों के अवशेष

gadbeta-rail-blast-capital-express-narrow-escape

गड़बेता में धमाका, राजधानी एक्सप्रेस कुछ मिनट पहले गुजरी; जांच में मिले विस्फोटक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संवेदनशील जंगलमहल क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गड़बेता रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर विस्फोट हुआ। यह घटना रविवार देर शाम की है, लेकिन इसकी पुष्टि रेलवे प्रशासन ने सोमवार को की। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस इस धमाके से सिर्फ कुछ मिनट पहले ही इसी ट्रैक से गुजर चुकी थी।

राजधानी एक्सप्रेस कुछ मिनट पहले ही गुजरी थी

रविवार शाम 4:12 बजे, राजधानी एक्सप्रेस गड़बेता स्टेशन से होकर गुजरी थी। जब ट्रेन तीन किलोमीटर आगे शिलाबती पुल के पास पहुंची, तब चालक को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। हालांकि, उसने ट्रेन रोकी नहीं और अगले स्टेशन पर पहुंचकर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

बांकुड़ा स्टेशन पर जांच के लिए रोकी गई ट्रेन

सूचना मिलने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को बांकुड़ा रेलवे स्टेशन पर लगभग 30 मिनट तक रोका गया। वहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और अन्य अधिकारियों ने जांच की। स्थिति सामान्य पाए जाने के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

घटनास्थल पर मिले विस्फोटकों के अवशेष

धमाके की खबर फैलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के दौरान रेल पटरी के किनारे विस्फोटकों के अवशेष पाए गए हैं, जिससे यह संदेह गहराया है कि यह घटना कोई पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है।

इलाके में फैली दहशत, जांच के निर्देश

घटना के बाद गड़बेता और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधियों की जांच तेज कर दी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

NIA या ATS से जांच की मांग संभव

इस तरह की घटनाएं पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होती रही हैं, हालांकि इस बार यह धमाका राजधानी एक्सप्रेस जैसे अत्यधिक संवेदनशील ट्रेन की निकटता में हुआ है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) या एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) जैसी एजेंसियां इस मामले को अपने हाथ में ले सकती हैं।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram