August 2, 2025 3:20 PM

1 अगस्त से बदले कई अहम नियम: कॅमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता, यूपीआई और क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव, विमान किराया हो सकता है महंगा

august-2025-rule-changes-lpg-upi-insurance-atfaugust-2025-rule-changes-lpg-upi-insurance-atf

1 अगस्त से लागू हुए नए नियम: गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, यूपीआई और बीमा में बड़े बदलाव

नई दिल्ली। अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही आम जनता से जुड़ी कई अहम व्यवस्थाओं में बदलाव कर दिए गए हैं। एलपीजी कॅमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में जहां कटौती की गई है, वहीं यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस, विमान ईंधन और आरबीआई की मौद्रिक नीति को लेकर भी बड़े बदलाव सामने आए हैं। यह सभी परिवर्तन 1 अगस्त 2025 से लागू हो गए हैं। आइए जानते हैं इन नए नियमों का आम जीवन पर क्या असर पड़ सकता है।


33.50 रुपये सस्ता हुआ कॅमर्शियल गैस सिलेंडर

देश की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलो वाले कॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये की कटौती की है। यह कटौती 1 अगस्त की आधी रात से प्रभावी हो गई है।

नई दरों के अनुसार विभिन्न शहरों में 19 किलो सिलेंडर की कीमतें अब इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली – ₹1631.50 (पहले ₹1665.00)
  • मुंबई – ₹1582.50
  • चेन्नई – ₹1789.50
  • कोलकाता – ₹1734.50
  • भोपाल – ₹1634.00

हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आम रसोई बजट को राहत नहीं मिली है।


यूपीआई में बदले कई अहम नियम

डिजिटल भुगतान को नियंत्रित और सुचारु बनाए रखने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए नई सीमाएं निर्धारित की हैं:

  • अब एक उपयोगकर्ता एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेगा।
  • यह नियम सर्वर पर अतिरिक्त लोड को कम करने के लिए लाया गया है।
  • बिजली, पानी, सब्सक्रिप्शन, ईएमआई जैसे भुगतान तय समय स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे।
  • 2000 रुपये से अधिक के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) हुआ 3% महंगा

विमान यात्रियों के लिए भी 1 अगस्त से झटका आया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 3% की बढ़ोतरी की गई है। अब 1000 लीटर ATF का मूल्य ₹92,021.93 हो गया है, जो पहले ₹89,344.05 था।

इस बढ़ोतरी का सीधा असर हवाई यात्रा के किरायों पर पड़ सकता है। विमान कंपनियां ईंधन लागत के आधार पर किरायों में वृद्धि कर सकती हैं, जिससे आगामी समय में एयर टिकट महंगे हो सकते हैं।


SBI के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर बीमा कवर बंद

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 11 अगस्त 2025 से कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले एयर एक्सीडेंट बीमा को बंद करने की घोषणा की है।

  • एलीट और प्राइम कार्ड धारकों को अब 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का फ्री बीमा कवर नहीं मिलेगा।
  • यह बीमा सुविधा SBI की साझेदारी वाले यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे बैंकों के माध्यम से दी जाती थी।

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, आरबीआई की बैठक 4 से 6 अगस्त को

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 4 से 6 अगस्त के बीच होगी। इसमें रेपो रेट में 0.25% तक की कटौती की संभावना जताई जा रही है।

  • इससे पहले जून में आरबीआई ने रेपो रेट को 0.50% घटाकर 5.50% किया था।
  • अगर इस बार भी कटौती होती है तो होम लोन, ऑटो लोन जैसी EMI सस्ती हो सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।

1 अगस्त 2025 से लागू हुए इन नियमों का प्रभाव देश के हर वर्ग पर पड़ेगा। जहां व्यावसायिक गतिविधियों में प्रयुक्त गैस सिलेंडर की कीमत कम होने से कारोबारियों को राहत मिलेगी, वहीं यूपीआई और क्रेडिट कार्ड जैसे डिजिटल माध्यमों में नए दिशा-निर्देश जनता को सतर्कता और सीमाओं के भीतर व्यवहार करने के लिए प्रेरित करेंगे। विमान यात्रियों को कुछ दिनों में टिकट महंगे होने की आशंका से सचेत रहना होगा, जबकि आरबीआई की आगामी बैठक से आम लोगों को ब्याज दरों में राहत की उम्मीद बंधी है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram